गौतमबुद्ध नगरः PhD डिग्री धारक अरविंद कुमार सिंह को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, कार्यकर्ता नाराज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Apr, 2019 11:52 AM

gautam buddha nagar congress candidate created by phd degree holder arvind

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से अरविंद कुमार सिंह को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा कई लोगों के लिए आश्चर्यश्चकित करने वाली है और कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता किसी ‘‘बाहरी’’को लाने को लेकर नाराज भी दिख रहे हैं। 30 वर्षीय सिंह की शिक्षा ब्रिटेन...

नोएडाः गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से अरविंद कुमार सिंह को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा कई लोगों के लिए आश्चर्यश्चकित करने वाली है और कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता किसी ‘‘बाहरी’’को लाने को लेकर नाराज भी दिख रहे हैं। 30 वर्षीय सिंह की शिक्षा ब्रिटेन में हुई है, लेकिन उन्हें हरिवंश राय बच्चन की ‘‘अग्निपथ’’ और श्याम नारायण पांडेय की ‘‘चेतक की वीरता’’ कविता धाराप्रवाह याद है।

पीएचडी डिग्री धारक सिंह ने 2014 का लोकसभा चुनाव अलीगढ़ से लड़ा था लेकिन हार गए थे। इस बार वह इसमें बदलाव चाहते हैं। कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही सिंह गांवों और शहरी इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं, लोगों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने को बताया, ‘‘गौतमबुद्ध नगर के लिए हमारे पास 17 बिंदुओं वाला एजेंडा है जिसमें नौकरियां, कृषि संकट, फ्लैट खरीदारों का मुद्दा, निजी स्कूलों की फीस विनियमित करने और महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम नौकरियों में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए 30 फीसदी आरक्षण रखेंगे। कई निपुण, योग्य युवा पुरुष और महिलाएं हैं जिन्हें कंपनियां स्थानीय होने के कारण नौकरी नहीं देतीं। हमें इससे निपटने की जरूरत है।’’
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!