उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नवाब कोकब हमीद का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Edited By Ruby,Updated: 02 Nov, 2018 06:24 PM

former uttar pradesh minister nawab kokab hameed passed away

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नवाब कोकब हमीद का बुधवार रात यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह करीब 65 वर्ष के थे। हमीद के पुत्र नवाब अहमद ने बताया उनके पिता पिछले करीब 5 साल से बीमार चल रहे थे। रालोद...

बागपतः राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री नवाब कोकब हमीद का बुधवार रात यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह करीब 65 वर्ष के थे। हमीद के पुत्र नवाब अहमद ने बताया उनके पिता पिछले करीब 5 साल से बीमार चल रहे थे। 

रालोद नेता ने बागपत स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। करीब 35 वर्ष तक हमीद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे। उत्तर प्रदेश की राजनीति के खास चेहरों में से एक 65 वर्षीय हमीद वर्ष 1985 में बागपत सीट से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे। साल 2012 का आखिरी चुनाव बागपत सीट से उन्होंने रालोद के टिकट पर लड़ा, लेकिन वह बसपा की हेमलता चौधरी से हार गए थे। 

राष्ट्रीय लोकदल मे रहते हुए वे तीन बार मंत्री बने और वे सूबे के पर्यटन मंत्री भी रहे। पिछले करीब 5 साल से हमीद बीमार चल रहे थे। बुधवार की देर रात को जैसे ही उनके निधन की खबर मिली तो उनके आवास पर उनके परिचितों और समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा। आसपास के जिलों से भी लोग उनके निधन का समाचार मिलते ही अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।   

राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह गठीना ने बताया कि उन्होंने बागपत में हिंदू मुस्लिम एकता की नींव मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। पूर्व मंत्री के शव को गुरुवार दोपहर बाद सुपुर्द ए खाक के लिए बागपत के कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!