UP में पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए की बढ़ी उम्मीदवारों की भीड़

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Mar, 2019 02:07 PM

for the first and second phase of the nomination of candidates

सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव केे लिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिये सोमवार को नामांकन की अन्तिम तिथि होने के कारण उम्मीदवारों की भीड़ है। इस चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद तथा गौतमबुद्ध नगर सीटों पर चुनाव...

लखनऊः सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव केे लिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिये सोमवार को नामांकन की अन्तिम तिथि होने के कारण उम्मीदवारों की भीड़ है। इस चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद तथा गौतमबुद्ध नगर सीटों पर चुनाव होना है। प्रथम चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण, सोमवार को 1500 बजे से पहले, उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगेे। जबकि मंगलवार को यह दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। प्रथम चरण में तीन केंद्रीय मंत्री, वी के सिंह (गाजियाबाद), डॉ महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) और सतपाल सिंह (बागपत) चुनाव मैदान में है।

मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह और बागपत से उनके बेटे जयंत चौधरी चुनाव मैदान में है। रालोद का सपा-बसपा गठबंधन है। कांग्रेस ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। मथुरा सीट से फिल्म अदाकारा हेमामालिनी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर भी आगरा में फतेहपुर सीकरी सीट के लिए दूसरे चरण के मतदान के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

राज्य के सभी 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान होगा और उसके बाद 23 मई को मतगणना होगी। प्रथम चरण के लिये 28 मार्च को ही अपराह्न तीन बजे के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी। मतदान 11 अप्रैल को प्रात: सात बजे से अपराह्न छह बजे तक होगा। दूसरे चरण के चुनाव के लिये आठ संसदीय क्षेत्रों-नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में 19 मार्च को अधिसूचना जारी की गयी थी।

इस चरण में पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 26 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी और 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 29 मार्च को ही अपराह्न तीन बजे के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची अंतिम हो जाएगी। मतदान 18 अप्रैल को प्रात: सात बजे से अपराह्न छह बजे तक होगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!