शहीदों के परिवारों के लिए इस महिला ने मदद का हाथ बढ़ाया आगे, सोने के कंगन बेचकर किए पैसे दान

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Feb, 2019 05:57 PM

for the families of martyrs this woman extended the hand of help

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश में 40 जवानों की शहादत के बाद देश में मातम का माहौल है। कोई भारत माता के 40 बेटों की शहीदी पर आंसू बहा रहा है, तो कोई आतंकियों की नापाक हरकत पर गुस्सा जाहिर कर आतंकियों को कोस रहा है। जवानों...

बरेलीः पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश में 40 जवानों की शहादत के बाद देश में मातम का माहौल है। कोई भारत माता के 40 बेटों की शहीदी पर आंसू बहा रहा है, तो कोई आतंकियों की नापाक हरकत पर गुस्सा जाहिर कर आतंकियों को कोस रहा है। जवानों की शहीदी होने के बाद उनके परिवारों पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा हो। ऐसे में बरेली जिले के एक प्राइवेट स्कूल की प्रधानाध्यापिका किरण झगवाल ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
PunjabKesari
दरअसल, किरण झगवाल ने अपने सोने के कंगन बेच दिए और अपनी जान गंवाने वाले CRPF जवानों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1,38,387 रुपये का दान दिए। वह कहती है, 'जब मैंने जवानों की पत्नियों को टीवी पर रोते देखा, तो मैंने सोचा कि मेरी चूड़ियों का क्या उपयोग है?'
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि जब मैंने पत्नियों को रोते हुए देखा तो मुझे लगा कि मैं उनके लिए क्या कर सकती हूं, मैंने अपने सोने के कंगन बेच दिए और पीएम राहत कोष में पैसे दान कर दिए। चूड़ियां मेरे पिता ने उपहार में दी थीं, और लोगों को भी आगे आना होगा। हम 130 करोड़ की आबादी वाले हैं, अगर हर कोई 1 रुपया भी दान करता है तो बहुत कुछ एकत्र किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!