हर्ष फायरिंग में लोक गायक गोलू राजा को लगी गोली, भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Oct, 2020 07:17 PM

folk singer and actor golu raja shot in harsh firing case against bjp leader

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के महाकरपुर गांव में सोमवार की रात्रि जन्‍मदिन की एक पार्टी में भोजपुरी लोक गायक और अभिनेता गोलू राजा गोली लगने से घायल हो गये।

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के महाकरपुर गांव में सोमवार की रात्रि जन्‍मदिन की एक पार्टी में भोजपुरी लोक गायक और अभिनेता गोलू राजा गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । बलिया जिले के गड़वार थाना प्रभारी अनिल चन्द्र तिवारी ने मंगलवार को बताया, महाकरपुर गांव में भाजपा नेता भानू दुबे के बेटे की कल रात जन्मदिन की पार्टी थी । पार्टी में खाने-पीने के दौर के साथ रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुआ। पड़ोसी बिहार के भोजपुर जिले के पियरो के रहने वाले ख्याति प्राप्त लोकगीत गायक व अभिनेता गोलू राजा तथा गायिका निशा उपाध्याय गायन प्रस्तुत कर रहे थे कि इसी दौरान फायरिंग होने लगी।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस बीच गोली राजा की बांह को चीरते हुए उनके सीने में लग गई । राजा को बक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के बाद आज उपचार के लिए उन्हें वाराणसी ले जाया जा रहा है।तिवारी ने बताया कि गड़वार थाना में उप निरीक्षक लाल साहब गौतम की शिकायत पर मंगलवार को भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्‍या का प्रयास) समेत अन्‍य धाराआों के साथ ही महामारी अधिनियम 1897 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि भाजपा नेता भानु दुबे को मुकदमे में बगैर प्रशासनिक अनुमति के आयोजन करने, निषेधाज्ञा तोडऩे तथा महामारी फैलाने के मामले में आरोपित किया गया है । जन्मदिन की पार्टी में गोली चलाने वाले की छानबीन की जा रही है। भाजपा नेता की फिलहाल गिरफ्तारी नही हुई है । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!