विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत में हुई फायरिंग, एक की मौत 3 घायल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Jun, 2019 12:05 PM

firing in baghpat panchayat one killed three injured

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के रमाला क्षेत्र में पत्नी-पत्नी के विवाद को हल करने के मकसद से बुलाई गई पंचायत में लड़की पक्ष के लोगों द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह...

बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के रमाला क्षेत्र में पत्नी-पत्नी के विवाद को हल करने के मकसद से बुलाई गई पंचायत में लड़की पक्ष के लोगों द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रमाला इलाके के नंगला सूप गांव में 30 वर्षीय सोनिया और उसके पति भूपेन्द्र के बीच घरेलू झगड़ा था। इस झगड़े को लेकर गांव में कल शाम पंचायत बुलाई गई थी।

पंचायत में मुजफ्फरनगर जिले के भौराकला से सोनिया का भाई अजीत अपने मित्र भगत सिंह और परिवार की महिला बिमला देवी के साथ वहां आया था। इस दौरान सोनिया पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी, जिससे पंचायत में भगदड़ मच गई। इस घटना में गोली लगने से 55 वर्षीय मोहक सिंह की मौत हो गई और मृतक मोहकम का भाई महातम,राजीव और सुधीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। रमाला थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में फायरिंग करने वाले 5 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!