फर्जी FACEBOOK प्रोफाइल पर धर्म विशेष विरुद्ध टिप्पणी के मामले में FIR दर्ज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Apr, 2019 11:07 AM

fir registered on fake facebook profiles in case of special anti comment

सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अशिष्ट भाषा का प्रयोग किए जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम सैल लखनऊ को शिकायत की जांच कर आख्या...

लखनऊ: सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अशिष्ट भाषा का प्रयोग किए जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम सैल लखनऊ को शिकायत की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वैंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सोशल मीडिया सैल द्वारा फेसबुक, ट्विटर आदि की निरंतर गहन निगरानी की जा रही है। प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है, यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध आई.टी. एक्ट एवं आई.पी.सी. के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई एक शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए साइबर क्राइम सैल द्वारा जांच किए जाने पर पता चला कि किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फर्जी नाम से फेसबुक प्रोफाइल पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है। इस प्रकरण में थाना-हजरतगंज लखनऊ में गत 4 अप्रैल को एफ.आई.आर. दर्ज कर इसकी विवेचना की जा रही है। साइबर क्राइम सैल द्वारा फेसबुक को भी फर्जी अकाऊंट का डिटेल भेजकर अभियुक्त के आई.पी. एड्रैस आदि की डिटेल मांगी गई है ताकि अभियुक्त का पता लगाकर उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!