बैंक मैनेजर की पिटाई मामले में BJP विधायक समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Edited By ,Updated: 28 Apr, 2017 12:51 PM

fir filed against 8 people  including bjp legislator  beating of bank manager

उत्तर प्रदेश के बरेली में बैंक प्रबंधक से मारपीट, जबरन उठा ले जाने और धमकी देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी....

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में बैंक प्रबंधक से मारपीट, जबरन उठा ले जाने और धमकी देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक केसर सिंह गंगवार समेत 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।मामला सत्ताधारी पार्टी के विधायक से जुड़ा होने के कारण एसपी (देहात) यमुना प्रसाद ने बैंक शाखा पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल की और बैंककर्मियों के बयान दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। गुरुवार को बैंक इम्प्लाइज यूनियन और बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा उच्च अधिकारियों तक मामला पहुंचाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि बैंक कर्मियों ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी थी। विधायक केसर सिंह गंगवार के खिलाफ सीओ स्तर के अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं। बडौदा ग्रामीण बैंक दलेलनगर शाखा के पीड़ित प्रबन्धक हरीश सिंह हयाकी बैंक नहीं आए। परिजनों के अनुसार वह इतनी दहशत में हैं कि यहां से अपने पैतृक घर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ चले गए। उनके बैंक नहीं पहुंचने से कार्य भी प्रभावित हुआ।

शिकायत के अनुसार भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार कटैया आत्माराम गांव निवासी जागन लाल की शिकायत पर बुधवार को बैंक शाखा पहुंचे थे। जागनलाल का आरोप था कि बैंक में बचत खाता होने पर भी उन्हें रुपए निकालने से मना कर दिया गया। दो दिन से बैंक के चक्कर काट रहे जागनलाल ने विधायक केसर सिंह से इसकी शिकायत की थी। आरोप है कि इसी बात पर भड़के विधायक 7-8 लोगों के साथ बैंक पहुंचे और शाखा प्रबंधक हरीश सिंह पर भुगतान करने का दबाव बनाया।

प्रबंधक ने नियमों का हवाला देते हुए मना किया तो गाली-गलौज कर जबरन उन्हें घसीटते हुए बाहर लाए और अपनी गाड़ी में डालकर अज्ञात स्थान पर ले गए। शाखा प्रबंधक की पिटाई की, जिसमें शर्ट तक फट गई। मोबाइल फोन भी छीन लिया। जबरन कागज पर लिखवा लिया कि वह जागन लाल के खाते से गुरुवार को बैंक खुलते ही उसका भुगतान कर देंगे। इसके बाद ही प्रबंधक को छोड़ा गया।  बुधवार देर रात तक पुलिस कार्रवाई से बचती रही थी।

बैंक ऑफ बड़ौदा की दलेलनगर शाखा में भाजपा के नवाबगंज क्षेत्र के विधायक केसर सिंह और उनके समर्थकों के उपद्रव करने और शाखा प्रबंधक को पकड़कर ले जाने की घटना से बैंक कर्मियों में रोष व्याप्त है। इससे नाराज होकर बैंककर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का एेलान कर दिया। बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स आर्गेनाइजेशन के बैनर तले हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होने विरोध प्रदर्शन क्रमिक रूप से करेंगे। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना से अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!