UP में बनेगी फिल्म सिटी, ग्रामीण इलाकों में बनेंगे 100 लोगों के बैठने वाले टॉकीज

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 02 Jun, 2020 09:24 PM

film city to be set up in up 100 people to talkies in rural areas

अनलॉक 1.0 एक की व्यवस्था खुलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, पूंजी निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर तलाशने की मुहिम शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दर्शकों...

लखनऊः अनलॉक 1.0 एक की व्यवस्था खुलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, पूंजी निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर तलाशने की मुहिम शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दर्शकों की क्षमता के सिनेमा हॉल के निर्माण की सम्भावनाओं पर भी विचार करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी की स्थापना के संबंध में भूमि का परीक्षण करवा लिया जाए। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के मार्ग में आने वाली बाधाओं व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए संशोधन किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने यू.पी. सिविल एविएशन पालिसी-2017 की समीक्षा करते हुए कहा कि एविएशन के क्षेत्र में कुशल एवं प्रशिक्षित मानव संसाधन के मद्देनजर प्रशिक्षण सुविधाओं को बढ़ावा देने की कार्रवाई की जाए। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने यू.पी. फिल्म पालिसी-2018 के संबंध में कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं। बड़ी संख्या में फिल्म निर्माता व निर्देशक उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं। राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!