आजादी के महानायकों के सपनों को तोड़ रहे हैं चंद लोग: लल्लू

Edited By Umakant yadav,Updated: 15 Aug, 2020 03:21 PM

few people are breaking the dreams of freedom fighters lallu

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों ने समाज में समरसता लाने और अशिक्षा, गरीबी को दूर कर देश को विश्व गुरू बनाने की परिकल्पना की...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों ने समाज में समरसता लाने और अशिक्षा, गरीबी को दूर कर देश को विश्व गुरू बनाने की परिकल्पना की थी जिसे कुछ लोग तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।   

लल्लू ने 74वें स्वत्रंता दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि देश की अनेकता में एकता की विशिष्ट पहचान है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, चन्द्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल सरीखे आजादी के महानायकों ने देश की आजादी की नींव रखी और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष के साथ ही शोषित, वंचित, आदिवासी, दलितों का उत्थान कैसे हो। समाज में समरसता कैसे हो, आजाद भारत में इसकी परिकल्पना के साथ ही अशिक्षा, गरीबी कैसे दूर हो, हमारा देश विश्व गुरू बने, इन विषयों और मुद्दों को ध्यान में रखकर देश को प्रगतिशील देश बनाने का कार्य किया और लोकतांत्रिक देश की परिकल्पना की थी।

उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग उस सपने को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। 1947 की जीडीपी से आज भारत की अर्थव्यवस्था नीचे आ गयी है। एक दूसरे के बीच खाई और भेदभाव उत्पन्न कर रहे हैं। समाज के तमाम वर्गों को उपेक्षित कर रहे हैं। आज युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। आज जिन लोगों पर जनता ने विश्वास कर जनादेश दिया था नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, रोजी-रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज देश कुछ पूंजीपति और उद्योगपति चला रहे हैं। अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है आवाज उठाने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जा रहा है। युवाओं के रोजगार, किसानों के हक, गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर जनप्रिय नेता राहुल गांधी जी सड़क से सदन तक संघर्ष कर रहे हैं। ‘‘ हमें गर्व है कि हम राहुल जी के सिपाही हैं। राहुल जी और प्रियंका जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और देश-प्रदेश में लोकतंत्र की परिकल्पना को पूरा करने के लिए बलिदान देने के लिए तैयार हैं।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!