लॉकडाउन में उजड़ा हंसता खेलता परिवार, नौकरी जाने से परेशान दंपत्ति ने लगाई फांसी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Jun, 2020 10:47 AM

family playing laughing in lockdown couple hanged after going to job

कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को भारी चोट पहुंची है। इसका असर सीधे तोर पर लोगों की गृहस्थी पर पड़ा है। ताजा मामला कानपुर का है। जहां नौकरी जाने से घर में कलह और सदस्यों में मानसिक तनाव के चलते एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया...

कानपुरः कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को भारी चोट पहुंची है। इसका असर सीधे तोर पर लोगों की गृहस्थी पर पड़ा है। ताजा मामला कानपुर का है। जहां नौकरी जाने से घर में कलह और सदस्यों में मानसिक तनाव के चलते एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया।

दरअसल, बर्रा इलाके में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड राजेन्द्र वर्मा पिछले 4 साल से न्यू आजाद नगर के राजीव नगर में अरुण तिवारी के मकान में किराए पर रह रहे हैं। पिता राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 35 वर्षीय बेटे प्रिंस की उसकी नौकरी छूट गई थी, जिसके बाद से खर्चों को लेकर उसका पत्नी चंद्रिका के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। शनिवार दोपहर दोनों में फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद प्रिंस ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे से लटककर फांसी लगा ली।

वहीं पति को फंदे पर लटका देख चंद्रिका ने मौसी कमला के बेटे सतेंद्र व अनिल को फोन करके घटना की जानकारी देते हुए खुद फांसी लगाने की बात कही। इसके बाद चंद्रिका ने बेटे शौर्य को कमरे के बाहर फर्श पर बैठाया और दूसरे कमरे में पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंचे पिता ने रिश्तेदारों की मदद से दरवाजे का कुंडा तोड़ा। दोनों को फंदे से उतारकर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस बारे में थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!