आस्था या अंधविश्वास! कृष्ण के अनुष्ठान में पुजारी ने खौलते दूध से किया स्नान

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Oct, 2019 01:24 PM

faith or superstition in ritual of krishna the priest bathed with boiling milk

भारतीय परंपराओं में न जाने ऐसे कितने रीति-रीवाज और अनुष्ठान हैं। जिसमें आस्था या फिर अंधविश्वास का अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक प्राचीन अनुष्ठान यूपी के जनपद सोनभद्र में गोबर्धन पूजा के दौरान देखने को...

सोनभद्र: भारतीय परंपराओं में न जाने ऐसे कितने रीति-रीवाज और अनुष्ठान हैं। जिसमें आस्था या फिर अंधविश्वास का अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक प्राचीन अनुष्ठान यूपी के जनपद सोनभद्र में गोबर्धन पूजा के दौरान देखने को मिला है। आस्था के नाम पर इन्सान मुस्किल से मुस्किल काम को अंजाम दे देता है, जिसकी कल्पना मात्र से ही लोगों की रूह कांप जाया करती है। इस पूजा को करने वाले बाबा न केवल खौलते हुए दूध से नहाये बल्कि हवन कुंड कि जलती हुई आग में भी अपने आप को झोंक दिया। बाबा ने न केवल अपने ऊपर गर्म दूध डाला बल्कि पूजा करने वाले लोग और अन्य लोगों की आंखों में भी गर्म दूध डाला लेकिन किसी की आंख नहीं जली और लोगों ने यह माना कि यह भक्ति की शक्ति है। जिससे खौलता हुआ दूध भी आंखों को ठंडा महसूस होता है। इसके साथ ही बाबा राजेंद्र ने इस वर्ष के मौसम से जुड़ी भविष्यवाणी भी की।
PunjabKesari
जानकारी मुताबिक जिला सोनभद्र के मारकुंडी में यदुवंसियों द्वारा विगत कई वर्षों से आयोजित होने वाले गोबर्धन पूजा का आयोजन हुआ।  इस दौरान पूजा करने वाले राजेन्द्र बाबा ने खौलते दूध से स्नान किया। इतना ही नहीं हवन कुंड कि जलती हुई आग में भी लेट गए। वहीं खौलते दूध और आग के ऊपर लेटने को लेकर बाबा ने बताया कि यह भगवान श्रीकृष्ण कि कृपा है।
PunjabKesari
वहीं मीडिया से बात-चीत करते हुए बाबा ने बताया कि भगवान कृष्ण की कृपा के कारण ही ये सारी भविष्य वाणी करते हैं। जिसे मात्र पूजा के दौरान ही किया करते हैं।
PunjabKesari
यह कोई अंध विश्वास नहीं बल्कि पूजा की शक्ति: श्रद्धालु कमलेश
इतना ही नहीं बाबा ने गर्म दूध अपने हाथों में लेकर पूजा में शामिल होने वाले लोगों के हाथों पर आंखों में और पीठ पर डाला। लेकिन लोगों का कहना है कि इस गर्म दूध से लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई बल्कि गर्म दूध आंखों में पड़ने के बाद ठंडक सा महसूस हुआ। वहीं श्रद्धालुओं का मानना है कि यह कोई अंध विश्वास नहीं बल्कि पूजा की शक्ति और भगवान कृष्ण की भक्ति के कारण हुआ है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!