एक हफ्ते में साढ़े सात लाख को लगा कोरोना का टीका, सर्वाधिक टीकाकरण वाला राज्य बना UP

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Aug, 2021 01:45 PM

even and a half lakhs got the corona vaccine up became the most immunized state

वैश्विक महामारी कोविड-19 पर नियंत्रण पाने में सफल उत्तर प्रदेश में पिछले सात दिनों में सात लाख 41 हजार 523 लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी गयी है। राज्य में अब तक कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा छह करोड़ 68 लाख 47 हजार के पार हो चुका है, इनमें से पांच...

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 पर नियंत्रण पाने में सफल उत्तर प्रदेश में पिछले सात दिनों में सात लाख 41 हजार 523 लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी गयी है। राज्य में अब तक कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा छह करोड़ 68 लाख 47 हजार के पार हो चुका है, इनमें से पांच करोड़ 62 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।  

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के 18 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, बागपत, बांदा, बिजनौर, एटा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 61 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 14 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 329 है। अब तक 07 करोड़ 15 लाख 21 हजार 631 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।  

सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 02 लाख 32 हजार 28 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 21 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 27 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 86 हजार 83 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!