बिजली विभाग ने भेजा 23 करोड़ 71 लाख का बिल, परेशान उपभोक्ता लगा रहा दफतरों के चक्कर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Jan, 2019 12:15 PM

electricity department sent a bill of 23 crores 71 lakhs

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। जहां बिजली विभाग ने एक साल तक उपभोक्ता को बिल नहीं भेजा और जब उपभोक्ता ने दफतर पहुंचकर बिल निकलवाया तो उसके होश उड़ गए।

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। जहां बिजली विभाग ने एक साल तक उपभोक्ता को बिल नहीं भेजा और जब उपभोक्ता ने दफतर पहुंचकर बिल निकलवाया तो उसके होश उड़ गए। बिजली विभाग ने उसका 23 करोड़ 71 लाख का बिल बना दिया है। उपभोक्ता इतनी बड़ा बिल देखकर परेशान है और इसको सही करवाने के लिए अफसरों के चक्कर काट रहा है।

PunjabKesariमामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली इलाके का कोतवाली रोड का है। यहां के निवासी अब्दुल वाजिद को इसी हफ्ते बिजली विभाग की तरफ से बिजली का बिल मिला। बिजली विभाग ने उन्हें 1000-2000 नहीं बल्कि 23 करोड़ 71 लाख का बिल भेज दिया। बिजली विभाग की इस मनमानी के शिकार अब्दुल वाजिद का कहना है कि बिजली विभाग मनमाने तरीके से बिल भेजता है और फिर सेटलमेंट के नाम पर जमकर वसूली करता है।

PunjabKesariवहीं इस मामले में कन्नौज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। आखिर बिजली विभाग ने उपभोक्ता को कैसे 23 करोड़ 71 लाख का बिल भेज दिया, यह जांच का विषय है। मामले की सही जांच कराई जाएगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!