Ekana Stadium: भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की कमान संभालेंगी सुने लुस

Edited By Umakant yadav,Updated: 28 Feb, 2021 02:05 PM

ekana stadium luce will lead the south african women s team against india

सुने लुस भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की अगुआई करेंगी क्योंकि नियमित कप्तान डेन वैन नीकर्क और क्लो ट्रायोन चोटों के कारण एक बार फिर नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने रविवार को...

लखनऊ: सुने लुस भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की अगुआई करेंगी क्योंकि नियमित कप्तान डेन वैन नीकर्क और क्लो ट्रायोन चोटों के कारण एक बार फिर नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने रविवार को यह जानकारी दी। मेहमान टीम शनिवार को भारत पहुंची और अभी छह दिवसीय पृथकवास से गुजर रही है। यहां सात मार्च को भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पूर्व टीम दो दिन अभ्यास करेगी।

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी 20 श्रृंखला जीतने वाली 18 सदस्यीय टीम की अधिकतर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। वैन नीकर्क और क्लो पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थीं। तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास अंतिम लम्हों में लगी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाई हैं। सुने लुस ने पिछली श्रृंखला में टीम की अगुआई की थी और वैन नीकर्क तथा क्लो के कमर की चोट से नहीं उबर पाने के कारण वह यह जिम्मेदारी निभाती रहेंगी।

क्रिकबज ने दक्षिण अफ्रीका की महिला कोच हिल्टन मोरेंग के हवाले से बयान में कहा, ‘‘अंतत: इस दौरे की पुष्टि और यहां भारत में खेलने के लिए हमारी टीम की घोषणा होना बेहद रोमांचक है। हम उत्सुक हैं कि हमारी महिला खिलाड़ी अलग हालात में खुद को साबित करेंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘भारत दौरा करने के लिए हमेशा शानदार जगह रही है और हम आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।'' पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला भी होगी। ये सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टीम इस प्रकार है- सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजेन कैप, नोनडुमिसो शंगासे, लिजेल ली, एनेक बॉश, फाये टुनिक्लिफ, नोनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेडिन डि क्लर्क, लॉरा गुडॉल और टुमी शेखुखुने।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!