ईडी ने गैंगेस्टर दुबे की चल-अचल संपत्तियों का IG मोहित अग्रवाल से मांगा ब्यौरा

Edited By Umakant yadav,Updated: 11 Jul, 2020 07:35 PM

ed seeks details of properties of criminal dubey from ig mohit aggarwal

पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से एक पत्र मिला है, जिसमें उनसे कुख्यात अपराधी विकास दुबे, उसके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के नाम संपत्तियों की विस्तृत सूचना जल्द...

कानपुर: पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से एक पत्र मिला है, जिसमें उनसे कुख्यात अपराधी विकास दुबे, उसके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के नाम संपत्तियों की विस्तृत सूचना जल्द से जल्द मुहैया कराने को कहा गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पत्र में कहा गया है कि ईडी ने विकास के निवेश को लेकर जांच शुरू की है। पुलिस महानिरीक्षक से उसकी चल अचल संपत्ति का ब्योरा मुहैया कराने को कहा गया है।

अधिकारी ने बताया कि पत्र सोमवार छह जुलाई को लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि ऐसी बात संज्ञान में आयी है कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास ने कई साल तक आपराधिक वारदात कर अपने और परिवार एवं सहयोगियों के नाम संपत्ति बनायी।

उन्होंने बताया कि ईडी धनशोधन कानून के तहत उसकी संपत्तियों की जांच करेगा। ईडी ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अग्रवाल से विकास, उसके परिवार वालों और नजदीकी लोगों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की सूची भी मांगी है। ईडी ऐसे लोगों का पता लगा रही है, जिन्होंने विकास के जरिए संपत्तियों में निवेश किया।

उल्लेखनीय है कि विकास दुबे उज्जैन से कानपुर लाये जाते समय शुक्रवार को मुठभेड में मारा गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!