पूर्वी उत्तर प्रदेश का तेजी से हो रहा है चहुंमुखी विकास :योगी

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Nov, 2019 09:23 AM

eastern uttar pradesh is undergoing rapid development yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि पूर्वी क्षेत्र का तेजी से चहुंमुखी विकास हो रहा है।

गोरखपुर :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि पूर्वी क्षेत्र का तेजी से चहुंमुखी विकास हो रहा है।  उन्होंने कहा कि गोरखपुर में अन्तररष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है और तीस साल से बन्द खाद कारखाना पुन: संचलन क्षेत्र के विकास के क्रम में शीघ्र जुड़ जायेगा।  मुख्यमंत्री रविवार को यहां वीर बहादुर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर, हरनही (महुराव) में स्व. सुरेन्द्र बहादुर सिंह उफर् गुड्डू बाबू की प्रतिमा के अनावरण करने के साथ ही गरीबों को कम्बल का वितरण के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक समय था कि यहां की जनता चिकित्सा के लिए लखनऊ और दिल्ली की राह जोहती थी। उन्होंने कहा कि वहां जाते समय कभी-कभी ऐसी स्थितियां होती थी कि वह समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते थे और बीच रास्ते में आदमी दम तोड़ देता था, लेकिन अब उन्हें गोरखपुर में ही अन्तररष्ट्रीय मानक का इलाज उपलब्ध होगा।  योगी ने कहा कि गुड्डू बाबू ने अपनी अपनी सरलता, सहजता, कर्मठता से शिक्षण संस्थानों जैसे सेवा प्रकल्पों की स्थापना कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. स्वर्गीय वीर बहादुर के सपनों को साकार किया है। उनकी यह मूर्ति हमें सदैव प्रेरणा प्रदान देती रहेगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!