मानसून बना अाफतः भारी बारिश की वजह से अब तक UP में 49 लोगों की मौत, हाई अलर्ट जारी

Edited By Ruby,Updated: 28 Jul, 2018 01:52 PM

due to heavy rainfall 49 people died in up high alert issued

यूपी में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए बारिश ने राहत देने के साथ आफत भी बुला दी है। इस आफत की बारिश की वजह से कई लोगों की जान तक चली गई है। 26 जुलाई से हो रही मूसलाधार बारिश से अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। 42 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और...

लखनऊः यूपी में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए बारिश ने राहत देने के साथ आफत भी बुला दी है। इस आफत की बारिश की वजह से कई लोगों की जान तक चली गई है। 26 जुलाई से हो रही मूसलाधार बारिश से अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। 42 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 148 घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं 11 जानवरों की मौत की खबर भी सामने आई है।  
PunjabKesari
उधर, मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें आज़मगढ़, मऊ, देवरिया, सोनभद्र और आसपास के कई इलाके शामिल हैं। इसके अलावा जाम, जलभराव और सड़क धंसने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
PunjabKesari
प्रदेश के कई जिलों में शहरों से लेकर गांव तक में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं। पानी से कहीं सड़कें बह गईं तो कहीं सड़कें नहर बन चुकी हैं। आगरा में भी भारी बारिश होने से ताजमहल के चारों तरफ पानी भर गया है। इस दौरान सिर्फ फुटपाथ ही नजर आ रहा है जिस पर से लोग आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। ताजमहल के आस-पास भरे हुए पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!