डबल मर्डर केस: एक ही परिवार के 6 लोगों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Edited By Umakant yadav,Updated: 10 Oct, 2020 01:59 PM

double murder case court life imprisonment to 6 people of same family

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हमीरपुर (Hamirpur) की एक अदालत (Court) ने दो लोगों की हत्या मामले में एक ही परिवार (Same Family) के 6 लोगों (6 People) को दोषी करार देते हुए ...

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हमीरपुर (Hamirpur) की एक अदालत (Court) ने दो लोगों की हत्या मामले में एक ही परिवार (Same Family) के 6 लोगों (6 People) को दोषी करार देते हुए शुक्रवार को उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई।

पुलिस उपाधीक्षक के जीप चालक व ऑटो चालक पप्पू की हुई थी हत्या
जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि "विशेष न्यायाधीश (डकैती) अनिल कुमार शुक्ला की अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद 17 जनवरी 1995 को मौदहा कस्बे में पुलिस उपाधीक्षक के जीप चालक अमर सिंह व ऑटो चालक पप्पू की गोली मारकर हत्या और अमीर मोहम्मद, उसके बेटे जमीलउद्दीन एवं देवी सिंह को घायल करने के मामले में शुक्रवार को एक ही परिवार के रईस उद्दीन, कुतुब उद्दीन, कलंदर, शरीफ उद्दीन, नसीम उद्दीन और अलीम उद्दीन को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है और सभी पर 26-26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।"

मरने वाले दोनों लोगों का किसी पक्ष से कोई सरोकार नहीं था
उन्होंने बताया, "इस मामले में वादी अमीर मोहम्मद ने एक ही परिवार के नौ लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन सुनवाई के दौरान रजी उद्दीन, सईद उद्दीन और नईम अहमद उर्फ बुद्धू की मौत हो गई।" सरकारी वकील शुक्ला ने बताया कि "यह वारदात दो पक्षों में व्यवसायिक रंजिश की वजह से हुई थी, मरने वाले दोनों लोगों का किसी पक्ष से कोई सरोकार नहीं था।"

दुकान पर जीप बनवाने के दौरान हुई थी अंधाधुंध गोलीबारी
उन्होंने बताया कि "17 जनवरी 1995 के दिन कम्हरिया गांव के अमीर मोहम्मद अपने दो बेटों के साथ मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा के पास मिस्त्री की दुकान में अपनी जीप बनवा रहे थे, तभी उन्हीं के गांव के रजी उद्दीन, सईद उद्दीन, रईस उद्दीन, कुतुब उद्दीन, कलंदर, शरीफ उद्दीन, नसीम उद्दीन, अलीम उद्दीन नईम अहमद उर्फ बुद्धू चार पहिया वाहन से आए और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी की।" शुक्ला ने बताया कि "इसी वारदात में बगल में सरकारी जीप बनवा रहे पुलिस उपाधीक्षक के जीप चालक अमर सिंह और ऑटो चालक पप्पू की गोली लगने से मौत हो गई थी और अमीर मोहम्मद, उसका बेटा जमील उद्दीन व मौदहा निवासी देवी सिंह घायल हो गए थे।" 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!