वृक्षारोपण को औपचारिकता न समझें, बल्कि लक्ष्य से ऊपर जाकर करें वृक्षारोपणः मण्डलायुक्त

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 02 Jun, 2020 09:16 PM

do not consider tree plantation as a formality mandalayukta

मण्डलायुक्त जी.एस. प्रियदर्शी की अध्यक्षता में मंगलवार को मण्डलीय वृक्षारोपण समिति बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी पेड़-पौधों की महत्ता के बारे में भली-भांति परिचित हैं। शासन द्वारा मण्डल भर में 85,84,270 पौधरोपण

अलीगढ़: मण्डलायुक्त जी.एस. प्रियदर्शी की अध्यक्षता में मंगलवार को मण्डलीय वृक्षारोपण समिति बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी पेड़-पौधों की महत्ता के बारे में भली-भांति परिचित हैं। शासन द्वारा मण्डल भर में 85,84,270 पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें वानिकी, औषधीय, फलदार एवं छायादार पौधों को रोपित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि विभागों एवं जनसहभागिता के साथ हम शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य से काफी ऊपर पहुंच कर पौधरोपण करेंगे।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन एवं प्रभारी जोन वन संरक्षक अलीगढ़ वृत्त के. प्रवीन राव द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा मण्डल भर में 85,84,270 पौधरोपण लक्ष्य के सापेक्ष विभाग के पास 01 करोड़ 45 लाख पौधे उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले सहजन के 5,77,000 पौधे उपलब्ध हैं। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार गंगा-यमुना के किनारे 500 मीटर क्षेत्र में किसानों के खेतों में फलदार पौधे लगाने, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सस्ते में पौधे उपलब्ध कराने, गड्ढ़ा खोदने में प्रवासी मजदूरों को कार्य दिये जाने, कार्य की जियो टैगिंग करने, पौधरोपण के समय कम्पोस्ट एवं जीवाणुयुक्त खाद का प्रयोग करने, वृक्षारोपण कार्य में जनप्रतिनिधियों की भागेदारी सुनिश्चित करने विद्यार्थियों से पौधरोपण कराते हुए उन्हें वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दिये जाने की बात कही। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!