बाइक बोट कंपनी का एक निदेशक 10 हजार करोड़ रूपए से अधिक की ठगी के मामले में गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Jun, 2019 03:56 PM

director of bike boat company arrested for cheating more than 10 thousand crore

नोएडा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर देश के करीब 3 लाख लोगों से 10 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे बाइक बोट कंपनी के एक निदेशक को गिरफ्तार कर लिया।

 

नोएडा(उप्र): नोएडा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर देश के करीब 3 लाख लोगों से 10 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे बाइक बोट कंपनी के एक निदेशक को गिरफ्तार कर लिया। इस कंपनी का मुख्य कर्ता-धर्ता संजय भाटी सहित 50 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। इस घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी है। मामले की जांच कर रहे प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार व उनकी टीम ने गुरूवार को मेरठ से इस कंपनी के एक निदेशक विजयपाल कसाना को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (अपराध) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (बाइक बोट) के नाम से संजय भाटी व उसके अन्य साथियों ने एक बाइक टैक्सी चलाने की कंपनी शुरू की। इन लोगों ने करीब 200% मुनाफा कमाने का लालच देकर प्रति बाइक के नाम पर 62,100 रुपए निवेश करवाया, तथा उसके एवज में इन लोगों ने उन्हें 9,765 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 12 महीने तक देने का वादा किया। एसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, सहित देश के कई राज्यों से करीब 3 लाख निवेशकों ने इस कंपनी में पैसे लगाए। जब कंपनी के मालिक संजय भाटी, सचिन भाटी, पवन भाटी, आदेश भाटी, राजेश भारद्वाज, करण पाल, दीप्ति बहल, विजयपाल कसाना, आदि ने निवेशकों से करीब 10 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए तो वे उन्हें धोखा देकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि इस ठग कंपनी में 51 लोग शामिल है। इस मामले में नोएडा में 33 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि देश के विभिन्न जगहों पर 500 से ज्यादा मामले अब तक दर्ज हो चुके हैं। एसपी ने बताया कि विजयपाल को मेरठ में कल एक सड़क हादसे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बात की सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि विजयपाल से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। उन्होंने बताया कि इससे की गई पूछताछ के आधार पर कुछ अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

वहीं बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सैकड़ों निवेशक कोट गांव के पास स्थित बाइक बोट कंपनी के मुख्यालय के बाहर तीन दिन से अनिश्चितकाल धरने पर बैठे हैं। एक निवेशक अरविंद कुमार मित्तल ने कहा कि संजय भाटी की राजनीतिक पहुंच है और इसके चलते पुलिस उसे गिरफ्तार करने से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाटी के पुलिस के कई आला आधिकारियों से संपर्क हैं और उसने एक केंद्रीय मंत्री का फोटो भी कार्यालय में लगा रखा है। भाटी ने कई फिल्मी हस्तियों व क्रिकेट जगत के कई सितारों को लाकर निवेशकों से मिलवाया था। जिससे उसके ऊपर लोगों का विश्वास जमता चला गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!