देवरिया पुलिस ने कहा- सतकर्ता से महिला अपराधों में आई है कमी

Edited By Umakant yadav,Updated: 14 Nov, 2020 12:40 PM

deoria police said there has been a decrease in female crimes due to vigilance

उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने कहा है कि सतकर्ता एवं कार्यवाही से महिला अपराधों में गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष काफी कमी आयी है। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि महिला अपराध...

देवरिया: उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने कहा है कि सतकर्ता एवं कार्यवाही से महिला अपराधों में गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष काफी कमी आयी है। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि महिला अपराध में गत वर्ष हत्या की 12 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष मात्र 02 घटनायें हुयी है जबकि गत वर्ष शीलभंग (354 भादवि) की 19 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष 10 घटनायें घटित हुई हैं। गत वर्ष महिला उत्पीड़न की 09 घटनाओं के सापेक्ष 03 घटनायें हुई है।

प्रवक्ता ने कहा कि गत वर्ष बलात्कार की 09 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष 08 घटनायें घटित हुई हैं। गत वर्ष पॉक्सो ऐक्ट के तहत 24 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष 23 घटनायें हुई हैं। गत वर्ष दहेज हत्या की 19 घटनाओं के सापेक्ष 18 घटनायें घटित हुई हैं। महिला अपराध में गत वर्ष अपहरण की 117 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष 31 घटनायें घटित हुई है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार गत वर्ष महिला अपराधों के तहत कुल 186 अपराधों के सापेक्ष मात्र 72 अपराध घटित हुए हैं। इस प्रकार महिला अपराध 38 प्रतिशत की कमी आयी है एवं इस वर्ष जनवरी से अब तक 79 महिला अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी की गयी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!