लोकभवन के पिछले हिस्से में खुदाई के दौरान मिली गहरी सुरंग,  मचा हड़कंप

Edited By Ruby,Updated: 18 Apr, 2018 12:29 PM

deep tunnel found in excavation in the back of lok bhawan

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक राजधानी के हजरतगंज स्थित लोक भवन के पिछले हिस्से में एक गही सुरंग मिल गई। बताया जा रहा है लोकभवन की नीव को मजबूत करने के लिए काम चल रहा था। जिसके चलते वहां खुदाई की जा रही थी। लेकिन इसी बीच...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक राजधानी के हजरतगंज स्थित लोक भवन के पिछले हिस्से में एक गहरी सुरंग मिल गई। बताया जा रहा है लोकभवन की नीव को मजबूत करने के लिए काम चल रहा था। जिसके चलते वहां खुदाई की जा रही थी। लेकिन इसी बीच अचानक मजदूरों को एक सुरंग मिली। 

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक हजरतगंज स्थित लोकभवन के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिए मजदूर बुलाए गए थे। इस दौरान मजदूर नींव की खुदाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक से मिट्टी भरभरा के गिर गई और गहरी सुरंग सामने आई। वहीं खुदाई कर रहे एक मजदूर उसमें गिरने लगा। इसी बीच साथियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। जिस कारण वह बाल बाल बच गया। सुरंग पाए जाने के बाद से हड़कंप मच गया है।

सुरंग दिखने के बाद मचा हड़कंप 
लोकभवन के पिछले हिस्से में काम कर रहे मजदूरों का अनुमान है कि पाया गया सुरंग सैकड़ों वर्ष पुराना हो सकता है। बता दें कि यह सुरंग काफी गहरी है। लगभग दो फीट गोलाई की यह सुरंग पुरानी ईंटों से बना प्रतित हो रहा है। इसके अन्दर गोल गोल खांचे बने हुए हैं। अचानक से सुरंग दिख जाने के बाद हड़कंप मच गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!