UP: उन्नाव में डबल मर्डर के बाद BHU में MCA छात्र की गोली मारकर हत्या

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Apr, 2019 01:15 PM

death of bhu student gaurav singh injured in firing environment stressful

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर एक छात्र को घायल कर दिया। गोली लगने से घायल छात्र को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार पहले उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन बाद में....

वाराणसी: उन्नाव में डबल मर्डर के बाद लोगों का सरकार के खिलाफ आक्रोश खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और घटना घट गई। विश्व प्रसिद्ध बनारस हिंदू यूनीवर्सिटी (बीएचयू) में एमसीए कर रहे छात्र की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र की हत्या से उत्पन्न तनाव को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।
PunjabKesariपुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मृतक के पिता एवं विश्वविद्यालय प्रेस के कर्मचारी राकेश सिंह की तहरीर पर लंका थाने में बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर एवं भारतीय चिकित्सा संस्थान (आईएमएस) की प्रो रोयना सिंह, विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र रुपेश तिवारी, मंगलम सिंह, विनय एवं आशुतोष त्रिपाठी समेत अन्य के खिलाफ हत्या एवं हत्या की साजिश करने का मामला दर्ज किया है। मामले में आरोपी चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। प्रो सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
PunjabKesari विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह ने बताया कि दुखद घटना के कारण बुधवार को बीएचयू में अवकाश घोषित किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीएचयू परिसर में एहतियातन अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय की सुरक्षा में तैनात सैकड़ों पूर्व सैनिकों एवं कई थानों की पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पीएसी और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किये गए हैं। जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी समेत कई आला अधिकारियों ने मंगलवार देर रात विश्वविद्यालय के कुलपति से विचार-विमर्श किया और इसके बाद रात में ही यहां हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गए।  
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि वाराणसी रोहनिया क्षेत्र अखरी गांव निवासी एवं बीएचयू में एमसीए द्वितीय वर्ष में निष्कासित गौरव को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मंगलवार देर शाम बिड़ला-ए छात्रावास के पास गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। घटना के बाद उसके साथियों ने तत्काल बीएचू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब डेढ़ बजे उसने दम तोड़ दिया। वह बीएचयू परिसर स्थित बिड़ला-ए छात्रावास चौराहे पर अपने साथियों के साथ हमेशा की तरह बातें कर रहा था तभी बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की, गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। इस जानलेवा हमले उसका कोई साथी एवं अन्य घायल नहीं हुआ।  

 घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए तथा कईयों ने तोडफ़ोड़ की। गमले एवं खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये गए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को संभाला। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!