प्रधान बनवाना चाहते थे शौचालय तो दलितों ने स्थापित की बाबा अंबेडकर की मूर्ति, मामला दर्ज

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 04 Jan, 2021 05:38 PM

dalits installed baba ambedkar s statue if he wanted to build a toilet

उत्तर प्रदेश भदोही जिले के औराई इलाके में ग्राम समाज की जमीन पर दलितों द्वारा बिना अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित करके बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित किये...

भदोहीः उत्तर प्रदेश भदोही जिले के औराई इलाके में ग्राम समाज की जमीन पर दलितों द्वारा बिना अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित करके बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित किये जाने के बाद तनाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है। इस मामले में दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार, औराई इलाके के उमरहा गाँव में बिना अनुमति आंबेडकर की मूर्ति स्‍थापित करने और उसे हटाने के मामले को लेकर दो पक्षों के आमने -सामने इकट्ठा होने से भारी तनाव की सूचना पर जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बता दें कि गांव में भारी तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मूर्ति हटाने की मांग पर अड़े उमरहा के ग्राम प्रधान गोपाल दूबे की शिकायत पर प्रशासन ने विधिक कार्रवाई के बाद आंबेडकर मूर्ति हटाने की बात कही है जबकि दलित समाज के लोग मूर्ति नहीं हटाने पर अड़े हुए हैं।

औराई के उप जिला अधिकारी आशीष मिश्रा ने सोमवार को बताया कि उमरहा गाँव में ग्राम समाज की 23 बिस्वा ज़मीन है और इस ज़मीन पर यहाँ के प्रधान गोपाल दूबे शौचालय बनवाना चाहते हैं। इसकी जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में दलितों ने बिना अनुमति रविवार की रात एक कार्यक्रम आयोजित कर आधी रात के बाद एक चबूतरे का निर्माण कर उस पर चार फ़ीट ऊंची बाबा साहेब आम्बेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी है।

उन्होंने बताया इस मामले में क्षेत्र के लेखपाल राजेश वर्मा ने 12 लोगों को चिन्हित करते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। उन्होंने बताया अभी और लोगों की पहचान की जा रही है और उन सबके खिलाफ विधिक करवाई के बाद मूर्ति को हटा दिया जाएगा। वहीं दलित समुदाय के लोगों ने मूर्ति को यथावत रखने के लिए मूर्ति स्थल को घेर रखा है। औराई थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!