कोविड-19ः मतदान पर्ची की तर्ज पर टीकाकरण के लिए घर-घर भेजी जाएंगी ‘‘बुलावा पर्ची''

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Jun, 2021 07:38 PM

covid 19 on the lines of voting slips  call slips will be

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के लिए अगले माह से चुनावों में लोगों को भेजी जानेवाली मतदान पर्ची की तर्ज पर ही टीकाकरण बुलावा पर्ची भे...

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के लिए अगले माह से चुनावों में लोगों को भेजी जानेवाली मतदान पर्ची की तर्ज पर ही टीकाकरण बुलावा पर्ची भेजने का फैसला किया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ रविशंकर ने इस संबंध में बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोविड टीकाकरण की रफ़्तार में तेजी लाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश में जुटी है।

इसी के तहत अब अगले महीने से घर के करीब ही केंद्र बनाकर लोगों के टीकाकरण की तैयारी है और इन केंद्रों पर लोगों को उसी तर्ज पर बाकायदा ‘बुलावा पर्ची' भेजी जायेगी जैसे लोकसभा-विधानसभा व अन्य चुनाव में मतदान के लिए भेजी जाती है, जिसमें टीकाकरण की तिथि और स्थान का उल्लेख होगा। इसमें ग्राम प्रधान, लेखपाल, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, पंचायत सेक्रेटरी और युवक मंगल दल/महिला मंगल दल का भी सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के निर्देश पर टीकाकरण में गति देने के लिए घर के करीब सत्र लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास खंड को तथा शहरी क्षेत्र में शहरी निकाय को इकाई के रूप में लेकर कार्ययोजना बनानी है। इन इकाइयों को क्लस्टर्स में इस तरह से विभाजित किया जाएगा ताकि एक माह के अन्दर टीकाकरण टीमें सभी क्लस्टर्स में पहुंच जाएं। क्लस्टर में चल टीमों के द्वारा टीकाकरण के अतिरिक्त अस्पतालों/ आरोग्य व स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य भवनों पर स्थिर टीकाकरण (स्टेटिक) केन्द्रों के माध्यम से भी टीका लगाया जाएगा।

क्लस्टर में टीकाकरण करने वाली टीमों के समूह को क्लस्टर वैक्सीनेशन ग्रुप कहा जाएगा। राजस्व ग्राम में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने और अनुकूल वातावरण बनाने वाली टीम को मोबलाइजेशन टीम कहा जाएगा और किसी क्लस्टर के सभी राजस्व ग्रामों की टीमों के समूह को क्लस्टर मोबलाइजेशन ग्रुप कहा जाएगा। इस बारे अपर मुख्य सचिव की ओर से पत्र भी भेजा जा चुका है। पत्र में अपर मुख्य सचिव का कहना है कि कार्ययोजना के मुताबिक़ प्रत्येक क्लस्टर के लिए टीकाकरण की तिथियों एवं स्थान पूर्व से ही घोषित कर दिए जायेंगे। इन सभी स्थलों पर वहीं पर रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा होगी और घर के नजदीक ही केंद्र बनाकर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त भवनों जैसे- पंचायत घर, विद्यालय भवन या अन्य परिसर का उपयोग होगा।  

क्लस्टर में टीकाकरण के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए हर राजस्व ग्राम में मोबलाइजेशन टीम बनेगी, जिसमें ग्राम प्रधान, लेखपाल, आशा-आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, पंचायत सेक्रेटरी और युवक मंगल दल/ महिला मंगल दल के सदस्य शामिल होंगे। इनका काम टीकाकरण को लेकर बनी संशय की स्थिति को दूर करना और टीकाकरण के लिए प्रेरित करना होगा।

क्लस्टर में टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की प्रतिकूल घटना (एईएफआई) के प्रबन्धन के लिए दो क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) लगायी जायेंगी। इन दो टीमों के समूह को क्लस्टर रेस्पांस टीम (सीआरटी) कहा जाएगा। टीम के पास वाहन की व्यवस्था होगी और जरूरी दवाएं भी मौजूद होंगी। टीकाकरण के बाद व्यक्ति में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में 108 एम्बुलेंस को तत्काल बुलाया जाएगा और सम्बंधित को ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!