कोविड-19: नोएडा में 34 आवासीय इलाके सील, DM ने जरूरी चीजों की घर पर आपूर्ति का दिया भरोसा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Apr, 2020 10:51 AM

covid 19 34 residential areas sealed in noida

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस प्रसार पर रोक के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 34 आवासीय इलाके 15 अप्रैल तक सील रहेंगे। प्रशासन ने एक बयान में कहा ये इलाके अत्यधिक प्रभावित इलाकों का हिस्सा हैं जिसका मतलब है कि वहां पू...

नोएडाः गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस प्रसार पर रोक के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 34 आवासीय इलाके 15 अप्रैल तक सील रहेंगे। प्रशासन ने एक बयान में कहा ये इलाके अत्यधिक प्रभावित इलाकों का हिस्सा हैं जिसका मतलब है कि वहां पूर्व में कोविड-19 के मामले सामने आये हैं। इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने गौतम बुद्ध नगर में सभी स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की घर पर आपूर्ति का आश्वासन दिया और लोगों से बाहर नहीं निकलने और घबराकर चीजों की खरीददारी से बचने का आग्रह किया।

एक आधिकारिक सूची के अनुसार, नोएडा में सील करने के लिए पहचाने गए इलाकों में सेक्टर 22, चौड़ा गांव, सेक्टर 27, 28, 37, 41, 44, सेक्टर 78 में हाइड पार्क और सेक्टर 74 में सुपरटेक कैपटाउन, सेक्टर 137 में लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी और पारस टिएरा तथा सेक्टर 150 में वाजिदपुर गांव, ऐस गोल्फशायर, जेपी विशटाउन सेक्टर 128, सेक्टर 93 बी में ग्रैंडओमेक्स, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, सेक्टर 62 में डिजाइनर पार्क और सेक्टर 100 में लोटस बुलेवार्ड शामिल है। ग्रेटर नोएडा में, सेक्टर अल्फा I, जीटा I में एटीएस डोल्स, ओमनिक्रॉन III, सेक्टर 3, अछेजा गांव में महक रेजिडेंसी, स्टेलर एमआई ओमनिक्रॉन III और घोड़ी बाछेडा गांव को सील किए जाने वाले इलाकों के रूप में पहचान की गई है। 

इसमें कहा गया कि सेक्टर 2 में निराला ग्रीनशायर, दादरी में विश्नोई गांव, सेक्टर 16 में पाम ओलंपिया ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के इलाके हैं, जिन्हें नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है। लखनऊ में, अधिकारियों ने कहा कि गौतम बौद्ध नगर में 12 अत्यधिक प्रभावित इलाके सील किये जाएंगे। इस बीच अधिकारियों ने कहा कि नोएडा में तीन दिन के अंतराल के बाद कोरोना वायरस के दो ताजा मामले सामने आये। वहीं कोविड-19 के दो मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 60 हो गई, जबकि 12 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने यहां अपने दैनिक बयान में कहा, ‘‘गौतम बौद्ध नगर से अब तक कुल 1,111 नमूनों को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया है और उनमें से 60 संक्रमित पाये गए हैं।" विभाग ने कहा, ‘‘दो नये मामले नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक कैपिटल और नोएडा के सेक्टर 22 के हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘अब तक 60 में से 12 मरीजों ठीक हो चुके हैं जबकि 48 अभी भी संक्रमित हैं।" बयान में कहा गया है कि वर्तमान में, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1,182 लोग निगरानी में हैं जबकि 347 को जिले में अलग-अलग सुविधा केंद्रों और अस्पतालों में पृथक रखा गया है। विभाग ने कहा कि अब तक विशेष टीमों द्वारा 15,350 घरों का दौरा किया गया है और 53,582 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!