कोरोना अपडेटः यूपी में 28,076 नए मामले, 33,117 हुए स्वस्थ

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 May, 2021 04:55 PM

corona update 28 076 new cases 33 117 healthy in up

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 76 नये मामले सामने आये है वहीं पहले से इलाज करा रहे 33 हजार 117 मरीज स्वस्थ हुये है। इस दौरान दो लाख 41 हजार 403 कोरोना टेस्टिंग की गयी। पिछली 30 अप्रैल को तीन लाख 10 हजार केस एक्टिव थ...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 76 नये मामले सामने आये है वहीं पहले से इलाज करा रहे 33 हजार 117 मरीज स्वस्थ हुये है। इस दौरान दो लाख 41 हजार 403 कोरोना टेस्टिंग की गयी। पिछली 30 अप्रैल को तीन लाख 10 हजार केस एक्टिव थे। आज एक सप्ताह की अवधि में 55,000 एक्टिव केस कम हुए हैं। 24 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार पॉजिटिव केस आये थे, तब से नए केस में लगातार गिरावट आ रही है। 

साथ ही, स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। रिकवरी दर बेहतर होता जा रहा है। राज्य में फिलहाल दो लाख 54 हजार 118 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिसमें एक लाख 98 हजार 857 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-9 के साथ कोरोना की समीक्षा करते हुये कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रदेश में तेजी से चल रही है। अब तक एक करोड़ 34 लाख 30 हजार से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। अधिक संक्रमण दर वाले सात जिलों में 18-44 आयु वर्ग के 85,566 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। सोमवार से 11 और जिलों में 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा। 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार कोरोना संक्रमित अथवा लक्षण वाले लोग अभी टीकाकरण न कराएं। इसी प्रकार स्वास्थ्य विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि कोविड संक्रमित व्यक्ति को स्वस्थ होने के न्यूनतम एक माह बाद ही वैक्सीनेशन कराना चाहिए। स्वास्थ्य संबंधी इन महत्वपूर्ण जानकारियों से लोगों को जागरूक किया जाए। प्रदीप जारी वार्ता नननन

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!