UP: चार महीने में कोरोना जांच की क्षमता साढ़े 6 सौ गुना बढ़ी

Edited By Umakant yadav,Updated: 12 Jul, 2020 05:19 PM

corona test capacity increased by six and a half times in four months in up

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच क्षमता लगभग चार महीने में साढ़े छह सौ गुना बढ़ गयी है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को कहा, '' मार्च में हमारी क्षमता 60...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच क्षमता लगभग चार महीने में साढ़े छह सौ गुना बढ़ गयी है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को कहा, ' मार्च में हमारी क्षमता 60 नमूनों की जांच प्रतिदिन से प्रारंभ हुई थी। आज हम 40 हजार नमूनों की जांच रोजाना कर रहे हैं। जांच क्षमता साढे़ छह सौ गुना बढ गयी है।'

प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 39, 623 नमूनों की जांच की गयी। अब हम 40 हजार के आसपास नमूनों की पूरे प्रदेश में रोजाना जांच कर रहे हैं। कई नयी प्रयोगशालाएं बनायी गयीं। हर जिले में ट्रूनेट मशीन पहुंचायी गयी। एंटीजन जांच को भी जोडा गया। प्रदेश में अब तक 11, 56, 089 नमूनों की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि पृथकवास वार्ड में 12, 213 लोग भर्ती हैं, जिनका इलाज चिकित्सालयों और मेडिकल कालेजों में चल रहा है। पृथकवास केंद्रों में 4,407 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच की जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि पूल जांच के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 2,098 पूल शनिवार को लगाये गये जबकि 10-10 नमूनों के 344 पूल लगाये गये। आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है और अब तक 2,01, 167 ऐसे लोगों को फोन कर उनका हालचाल लिया गया है, जिन्हें ऐप के माध्यम से अलर्ट आये थे।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 27,833 क्षेत्रों में निगरानी का कार्य किया गया है। कुल 1, 19, 64, 948 घरों में 6, 11, 43, 056 लोगों की सेहत की जानकारी ली गई है।

उन्होंने बताया कि दो जुलाई से मेरठ मंडल से सभी घरों के लिए ‘डोर टू डोर’ सर्वे का काम प्रारंभ किया गया है जो रविवार को समाप्त हो रहा है। पहले से बीमार लोगों और लक्षणात्मक लोगों का ब्योरा तैयार किया गया है। पांच जुलाई से यही कार्रवाई प्रदेश के 17 अन्य मंडलों से शुरू हुई जो 15 जुलाई तक चलेगी।

प्रसाद ने बताया कि घर-घर सर्वेक्षण के शनिवार तक के आंकडों के मुताबिक 2, 51, 94, 708 घरों में 12, 94, 35, 139 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। जो आंकडे निकलकर आ रहे हैं, उनके अनुसार 8, 48, 593 लोग मधुमेह से ग्रस्त हैं जबकि 2, 38, 238 उच्च रक्तचाप, 18, 018 कैंसर से, 54, 247 लोग हृदय रोग से ग्रस्त हैं और 16, 879 लोग गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सभी को हमारी टीम ने सावधान किया है कि आप सतर्क रहें। संक्रमण ना होने पाये इसलिए सावधान रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!