कोरोना: CM योगी ने मेरठ, आगरा और कानपुर में दिए सख्ती के आदेश

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 12 May, 2020 08:37 PM

corona strict orders given by cm yogi in meerut agra and kanpur

भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। आगरा, मेरठ और कानपुर में स्थिति बदतर है। वहीं सरकार भी इसे नियंत्रित करने की लगातार कोशिशें...

लखनऊः भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। आगरा, मेरठ और कानपुर में स्थिति बदतर है। वहीं सरकार भी इसे नियंत्रित करने की लगातार कोशिशें करती जा रही है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  आगरा, मेरठ और कानपुर में लॉकडाउन के नियमों को और सख्ती से लागू करने के आदेश दिए  हैं।

बता दें कि CM ने मंगलवार को लॉकडाउन की समीक्षा बैठक में आगरा, मेरठ तथा कानपुर नगर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण में निगरानी समितियों की बड़ी भूमिका है। इसलिए सभी ग्राम पंचायतों तथा शहरी निकायों में वॉर्ड स्तर पर बेहतर सर्विलांस के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। निगरानी समितियां होम क्वारंटीन की अवधि में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के सर्विलांस का कार्य करेंगी। निगरानी समितियों के द्वारा यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी बाहरी व्यक्ति यदि चोरी-छिपे उनके क्षेत्र में आए तो वे प्रशासन को सूचित करें। बाद में, यह समितियां वृक्षारोपण तथा खाद्यान्न वितरण में भी उपयोगी भूमिका निभा सकती हैं। निगरानी समितियों के कार्य के लिए एक मैकेनिज्म तैयार करने के निर्देशदेते हुए उन्होंने कहा कि इस समिति में ग्राम प्रधान, ग्राम चैकीदार, आशा वर्कर स्वच्छाग्रही, युवक मंगल दल तथा नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों को शामिल किया जाए।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!