सुलतानपुर में हुए कोरोना किट घोटाले की जांच हो: संजय सिंह

Edited By Umakant yadav,Updated: 04 Sep, 2020 06:53 PM

corona kit scam in sultanpur should be investigated sanjay singh

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के राज में कोरोना किट खरीद को लेकर सुलतानपुर में बड़ा घोटाला सामने आया है।

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के राज में कोरोना किट खरीद को लेकर सुलतानपुर में बड़ा घोटाला सामने आया है।

सिंह ने पत्रकारों से कहा कि सुलतानपुर में जिलाधिकारी ने 2600 रुपये की कोरोना किट 9950 रुपये में खरीदी। आठवीं कक्षा का छात्र भी बता सकता है कि ऑनलाइन खरीदने पर ऑक्सीमीटर की कीमत 800 रुपये, थर्मोमीटर की कीमत 1800 रुपये है जो मिलाकर 2600 रुपये होता है तो सुलतानपुर के डीएम ने 9950 रुपये में कोविड किट क्यों खरीदी। आखिर इतना बड़ा भ्रष्टाचार किसके इशारे पर हुआ है और किन किन अधिकारियों ने दलाली खाई है।  

उन्होंने प्रमाण देते हुए कहा कि सुलतानपुर के भधेइया ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी ने 35 ग्राम पंचायतों के लिए यही समान खरीदा है और इसका भुगतान तीन लाख 28 हज़ार 350 रुपये मंत्रम प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर किया गया है, जिसमे ऑक्सीमीटर की कीमत जीएसटी लगाकर 2800 रुपये, थेरमोमिटर 6900 रुपये और सेनेटाइजर कीमत 400 रुपये बताई गई है।

सिंह ने कहा ‘‘मैने 1600 रुपया का थर्मोमीटर और 320 रुपये पल्स ऑक्सीमीटर बिल के साथ खरीदा है। जो समान आम आदमी पार्टी को 1600 और 320 रुपया का मिल जाता है वो योगी आदित्यनाथ जी को 6000 और 2800 रुपये में मिलता है।'' उन्होंने कहा कि जनता कोरोना से मर रही है और सरकार कोरोना के नाम पर भ्रष्टाचार करने में लगी है। यह कहानी सिर्फ एक जिले की नहीं है बल्कि यूपी के तमाम जिलों की सच्चाई है कि जो सामान बहुत आसानी से सस्ते में खरीदा जा सकता है उस सामान को सरकार दुगने तिगुने दामों में खरीद रही हैं।

आप सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार, कोरोना संक्रमण से लड़ने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। सरकार के दो मंत्री, अधिकारी, कई स्वास्थ कर्मचारी और पत्रकार भी कोरोना संक्रमण से अपना जीवन गवाँ चुके हैं और इस भीषण कोरोना काल में भी योगी सरकार भ्रष्टाचार के नए-नए अवसर तलाश रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!