कोरोना का कहर: पांच बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया, परेशान परिवार लगा रहा मदद की गुहार

Edited By Umakant yadav,Updated: 04 Jun, 2021 01:15 PM

corona havoc father s shadow rises from the heads of five children

कोरोना काल में कितनी मांओ ने अपने बेटे खो दिए व कितने बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया। कोरोना ने कितने परिवारों के घर उजाड़ दिए जिससे बेटे बिन माँ, पति बिना पत्निया ब पिता बिना बच्चे अनाथ हो गए। घर में जो कमाने वाला था वह इस दुनिया में नहीं रहा।...

फर्रूखाबाद: कोरोना काल में कितनी मांओ ने अपने बेटे खो दिए व कितने बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया। कोरोना ने कितने परिवारों के घर उजाड़ दिए जिससे बेटे बिन माँ, पति बिना पत्निया ब पिता बिना बच्चे अनाथ हो गए। घर में जो कमाने वाला था वह इस दुनिया में नहीं रहा। इसे ईश्वर की विडंबना कहे या सरकार के सिस्टम की लाचारी। ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद के भोपत पट्टी में सामने आया है, जहां कोरोना ने पांच बच्चों के सिर से बाप का साया छीन लिया। परिवार में एक बेटा मात्र कमाने का साधन था वह भी कोरोना काल में काल के गाल में समा गया।

PunjabKesari
बदा दे कि सिर से पिता का साया उठने से नैन्सी, पीयूष पूरब, आयुष, व अक्षांक अब अनाथ हो गए हैं। इस कोरोना काल में एक ही घर से दो बेटा और पति के शव से नन्ही देवी के अंशू रुकने का नाम नहीं ले रहे है। गौरतलब है कि 20 अप्रैल जगदीश को बुखार आने पर नन्ही देवी अपने पति प्राइवेट अस्पताल ले गयी। डाक्टरों ने जगदीश को कोरोना की जाँच के लिए कहा। कोरोना की रिपोट पॉजिटिव आने से पहले ही पति को साँस लेने में दिक्क्त के चलते मौत हो गई। अपने पिता की सेवा करते हुए सचिन और रचिन भी कोरोना सक्रमित हो गए। लगभग 10 दिन बाद 1 मई को छोटे बेटे रचिन ने दम तोड़ दिया 2 दिन बाद बड़े बेटे सचिन भी कोरोना की भेंट चढ़ गए। इस घर में अब 5 बच्चे बच्चे हैं। इस परिवार के सामने ऐसी समस्या आकर खड़ी हो गई जिससे पूरा परिवार सदमे में है कमाने वाला कोई भी नहीं घर का खर्चा कैसे चलेगा इस पर कोई भी देखने वाला या सुनने वाला नहीं है। 

PunjabKesari
महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए अलग से किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है। जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था और छात्रवृत्ति आदि के भी लाभ दिलाए जा सकते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि सत्यापन के बाद शासन को निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट भेजी जाएगी।अभी तक कोई इन बच्चो के लिए कोई योजना लागु नहीं की गयी है। बच्चों के लिए योजना आते-आते कितना समय लगेगा यह देखने वाली बात है तब तक कि बच्चे क्या करें क्या खाएं कैसे पढ़ाई पूरी करें सोचने वाली बात है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!