कोरोना संकटः किसानों को राहत, जुताई-बुवाई मुफ्त में कराएगी योगी सरकार

Edited By Ajay kumar,Updated: 08 Apr, 2020 05:55 PM

corona crisis relief to farmers yogi government will provide

कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। वहीं सरकार भी लगातार लॉकडाउन से परेशान व्यक्तियों की मदद करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लघु...

लखनऊः कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। वहीं सरकार भी लगातार लॉकडाउन से परेशान व्यक्तियों की मदद करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लघु व सीमांत किसानों को राहत देने के लिए ट्रैक्टरों से मुफ्त में खेतों की जोताई और बोआई कराने का फैसला लिया है।

बता दें कि प्रथम चरण में 16 जिलों का चयन किया गया है, उसमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, सुलतानपुर, अयोध्या, सीतापुर, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, आजमगढ़, बाराबंकी, हरदोई, जौनपुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर व भदोही शामिल हैं। इसके तहत तिलहन व दलहन के किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए सरसों, चना व मसूर की सरकारी खरीद भी कराई जाएगी। वहीं 3400 करोड़ रुपयों के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किस्त भी 1.70 करोड़ किसानों के बैंक खातों में पहुंच गई है।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजना के तहत छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए लागत खर्च कम किया जाएगा। पहली बार मैसी टैफे कंपनी के सहयोग से लघु व सीमांत किसानों को आगामी दो माह तक फसल कटाई, खेतों की जोताई व बोआई सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी।इन जिलों के पात्र किसान अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारियों से मिलकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। शाही ने बताया कि दूसरे चरण में बहराइच, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, श्रावस्ती, चंदौली, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, मेरठ, चित्रकूट व बस्ती जिलों के छोटे किसानों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!