गलत काम और भ्रष्टाचार करने का ठेका सपा-बसपा का हैः केशव

Edited By Ruby,Updated: 19 Sep, 2018 06:53 PM

contract for doing wrong and corruption is sp bsp keshav

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और बीजेपी ने यहां 73+ का चुनावी लक्ष्य बनाया है लिहाज़ा संभावित गठबंधन से पहले बीजेपी सभी जातियों का सामाजिक सम्मलेन कर रही है। इसी कड़ी में...

लखनऊः आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और बीजेपी ने यहां 73+ का चुनावी लक्ष्य बनाया है लिहाज़ा संभावित गठबंधन से पहले बीजेपी सभी जातियों का सामाजिक सम्मलेन कर रही है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य स्वर्णकार प्रतिनिधि समाज की बैठक में शामिल हुए। यहां उन्होंने स्वर्णकार समाज को भारतीय जनता पार्टी का शुभ चिंतक बताया।

सपा-बसपा पर साधा निशाना
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत काम और भ्रष्टाचार करने का ठेका सपा-बसपा का है। इसके साथ ही पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए बीजेपी के नेतृत्व को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विरोधी हमसे हिसाब मांग रहे हैं। गरीबों के मकानों में कब्जे हो रहे थे। जब से बीजेपी सरकार आई है। वो कब्जे बन्द हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी शत-प्रतिशत नहीं, फिर भी पुरानी सरकारों के मुताबिक ज्यादा अपराध कम हुआ है।

कांग्रेस पर बोला हमला 
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक परिवार का 48 वर्षों तक शासन रहा। उनके किए हुए घोटाले अब सबको सुनाई दे रहे हैंं। इसके साथ ही कहा कि रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले आज विष्णु मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं। वहीं राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वह क्या हनुमान चालीसा सुना सकते हैं।

बता दें कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी अब जातीय सम्मलेन कर रही है। अब तक बीजेपी प्रजापति समाज,राजभर समाज,नाई समाज,अर्कवंशीय समाज,विश्वकर्मा समाज,पाल ,बघेल समाज ,साहू ,राठौर समाज,लोधी समाज,भुर्जी समाज,निषाद, कश्यप समाज,हलवाई समाज,चौरसिया समाज,यादव समाज  जाट समाज,जायसवाल समाज,और स्वर्णकार समाज का सम्मलेन कर चुकी है। आने वाले दिनों में कुर्मी पटेल समाज,चौहान लोनिया समाज गुर्जर समाज,दर्जी छीपा समाज,मौर्या कुशवाहा समाज और शाक्य सैनी समाज का सम्मलेन किया जाएगा। बीजेपी ने इन जातियों के सम्मलेन को सामाजिक सम्मलेन कह रही है। एसटी-एससी एक्ट का दुरूपयोग नहीं होगा बल्कि सबके साथ न्याय होगा। ये मूलमंत्र इन सम्मेलनों में जरूर दिया जा रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!