अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण नृत्यगोपाल दास की तपस्या का फल: निरंजन ज्योति

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Jun, 2022 09:25 PM

construction of ram temple is the fruit of nritya gopal das s penance

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के पीठाधीश्वर के 84वें जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा ‘‘ यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के जन्मोत्सव में सम्मिलित हुई। वह...

अयोध्या: केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को कहा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के पीठाधीश्वर नृत्यगोपाल दास की त्याग तपस्या का फल है जो श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।       

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के पीठाधीश्वर के 84वें जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा ‘‘ यह मेरा सौभाग्य है कि मैं महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के जन्मोत्सव में सम्मिलित हुई। वह राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा हैं। आज उन्हीं की त्याग तपस्या का फल है कि जो श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। दास मेरे पिता समान हैं। उनके 84वें वृद्धापन महोत्सव पर अयोध्या आने का सुअवसर मिला, बड़ी ही खुशी की अनुभूति हुई।''       

उन्होंने कहा कि बहुत सौभाग्य से संतों का दर्शन मिलता है। देश में जो परिवर्तन दिखायी पड़ रहा है वह संतों की तपस्या और पुण्य प्रताप का फल है। चाहे वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो या काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर का, यह सब संतों की देन है। उन्होंने कहा कि जो संतों की शरण में जाता है वह कभी दुखी नहीं हो सकता है।

इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसे महापुरुष के जन्मोत्सव में सम्मिलित होकर वह स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। महाराज श्री दीर्घायु हों, शतायु हों यही प्रभु श्रीराम से कामना है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश नं. एक पर है। पहली बार भारत में उत्तर प्रदेश को यह स्थान मिल रहा है। जिस प्रदेश में साम्प्रदायिक दंगा हो, जातीय दंगा हो, क्षेत्रीय दंगा हो या हुड़दंग हो, अब यह सब पिछड़े जमाने की बात है।      

उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और अखिल भारतीय संत समिति पूर्व अध्यक्ष स्वामी ज्ञानदेव सिंह, निर्मल अखाड़ा हरिद्वार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम वैदिक आचार्य द्वारा स्वास्ति वाचन किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर दस दिसवीय जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।      

गौरतलब है कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह के समापन में बारह जून को सीएम योगी जन्मोत्सव समारोह का समापन कर सकते हैं। इस अवसर पर दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, महंत महेन्द्र दास, श्रीधाम वृन्दावन, श्रीरामकथा प्रवक्ता प्रेमभूषण महाराज, जानकी घाट, बड़ा स्थान महंत जन्मेजय शरण, श्रीरामवल्लभाकुंज अधिकारी राजकुमार दास, हरिद्वार कुछाली आश्रम महंत विष्णु दास, महंत फूलडोल दास, वृंदावन महंत गोपीशरण दास, सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, स्वामी छविराज दास, आनंद शास्त्री, विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा, मनीष कृष्ण शास्त्री, यजमान गंगालय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, संतोष मिश्रा, एम.बी. दास सहित संत धर्माचार्य उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!