कांग्रेस चाहती है कि राम जन्मभूमि का मसला लटका रहे : भाजपा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Dec, 2017 05:02 PM

congress wants the ram janmabhoomi issue hanging bjp

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया है कि कांग्रेस चाहती है  राम जन्मभूमि का मसला लटका रहे, हालांकि करोडों हिन्दुओं की इच्छा है कि अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो...

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया है कि कांग्रेस चाहती है राम जन्मभूमि का मसला लटका रहे, हालांकि करोडों हिन्दुओं की इच्छा है कि अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बातचीत के दौरान उच्चतम न्यायालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड के पक्ष में पैरवी करने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

शुक्ला ने कहा कि करोड़ों हिन्दू जनमानस की चाहत है कि रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और इस पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय जल्दी आये, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शीर्ष अदालत में सुनवाई को टालने के लिए जिस तरह दलील रखी। उससे यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस चाहती है कि रामजन्म भूमि का मसला लटका रहे। शुक्ला ने आरोप लगाया कि संप्रग शासनकाल में एनसीईआरटी की पुस्तकों में यह लिखवाया गया कि राम एवं कृष्ण काल्पनिक पात्र हैं। रामसेतु मसले पर संप्रग शासनकाल में उच्चतम न्यायालय में राम के अस्तित्व में ना होने का हलफनामा दिया गया।

उन्होंने कहा कि भगवान राम को नकारने का काम कांग्रेस ने समय-समय पर किया है। गुजरात चुनाव में राहुल गांधी शिवभक्त हिन्दू होने का पाखण्ड कर रहे हैं, लेकिन फिर भी तुष्टिकरण की नीति से कांग्रेस पीछे हटने को तैयार नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का झण्डा लगाकर केरल में खुलेआम सड़कों पर गौकशी के पाप से कांग्रेस बच नहीं सकती है। कांग्रेस बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को आहत करने से नहीं चूकती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘हिन्दू आतंकवाद’ और ‘भगवा आतंकवाद’ के शब्द भी कांग्रेस की ही देन है, जबकि भाजपा ‘सबका साथ-सबका विकास’ के सिद्धान्त पर चलकर तुष्टिकरण का पुरजोर विरोध करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!