BHU में कोरोना सैंपल की जांच करने वाली छात्रा में संक्रमण की पुष्टि, लैब सील

Edited By Umakant yadav,Updated: 01 May, 2020 05:06 PM

confirmation of infection in a student examines the corona sample at bhu

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने पूरी तरह से अपना पैर पसार लिया है। इसी बीच बीएचयू के माइक्रोबायोलाजी लैब में कोरोना सैंपलों की जांच करने वाली एक छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद लैब को सील कर दिया...

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने पूरी तरह से अपना पैर पसार लिया है। इसी बीच बीएचयू के माइक्रोबायोलाजी लैब में कोरोना सैंपलों की जांच करने वाली एक छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद लैब को सील कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लैब में जांच शुरू होगी। लैब में काम करने वाले अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। छात्रा को बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इससे पहले गुरुवार को शिवपुर स्थित सीएचसी से कोरोना मरीजों का सैंपल बीएचयू पहुंचाने वाले वार्ड ब्वाय में संक्रमण मिला था। इसके साथ ही वाराणसी में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।
PunjabKesari
लैब के अन्य कर्मियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
बता दें कि आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में मार्च के शुरुआत से ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हो रही है। पूर्वांचल के एक दर्जन से ज्यादा जिलों से यहां जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। सैंपलों की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। इसी एक टीम में छात्रा भी शामिल थी। जिलाधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में छात्रा को इन्फेक्शन घर से ही हुआ है। उनके एक परिवारिक सदस्य को कुछ दिन पहले बुखार हुआ था। इसके बाद छात्रा में सिम्टम आने पर टेस्टिंग लैब के प्रोटोकॉल के तहत तत्काल सैंपल लिया गया। लैब के अन्य कर्मियों के भी सैंपल लिए गए। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
PunjabKesari
13 जनपदों के लिए दूसरे जिलों में वैकल्पिक लैब की व्यवस्था निर्धारित
बीएचयू में 13 जनपदों के कोरोना सैंपल टेस्ट के लिए आ रहे हैं। यह केस आने के बाद इस लैब को तीन दिन के लिए बंद करके पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा इन सभी 13 जनपदों के लिए दूसरे जिलों में वैकल्पिक लैब की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है। वाराणसी और चंदौली ज़िलों के लिए लखनऊ को निर्धारित किया गया है। जहां उनके सैंपल आने वाले 3 दिन के लिए भेजे जाएंगे। 3 दिन के उपरांत इस लैब को अब नए ट्रेनिंग प्राप्त डॉक्टर्स व कर्मचारियों के द्वारा चलाया जाएगा। अभी तक इस लैब में कार्य करने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

छात्रा से जिला प्रशासन ने फोन पर की बतचीत
कोरोना पॉजिटिव छात्रा से जिला प्रशासन व बीएचयू के वरिष्ठ अधिकारियों ने फोन पर बातचीत की और हौसला अफजाई किया। इतने दिनों तक अनवरत दिन रात काम करके जनपद की सेवा करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई है। उन्हें कोराना से लड़ने के लिए मनोबल ऊंचा रखने के लिए प्रेरित करते हुए बताया गया है कि उनकी इस संकट की घड़ी में पूरा वाराणसी उनके साथ खड़ा है। सभी प्रार्थना करेंगे कि वे जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौटें।
PunjabKesari
बागबरियार सिंह बना 25वां हॉटस्पॉट  
छात्रा चेतगंज के बागबरियार सिंह मुहल्ले की रहने वाली है। इससे बागबरियार सिंह अब 25वां हॉटस्पॉट बन गया है। इनके सभी घर के सदस्यों की सैंपलिंग कराई जाएगी तथा इनके हॉटस्पॉट व बफर जोन में सभी लोगों की स्क्रीनिंग तथा सिंप्टोमेटिक लोगों की टेस्टिंग भी कराई जाएगी। इसके लिए अलग से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!