'पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें', KGMU के 120वें स्थापना दिवस पर बोले CM Yogi

Edited By Imran,Updated: 21 Dec, 2024 06:12 PM

cm yogi spoke on the 120th foundation day of kgmu

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के 120वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के 120वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो मानिंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

केजीएमयू के छात्रों ने गौरव बढ़ाया
केजीएमयू के 120वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केजीएमयू से पढ़कर निकले छात्रों ने गौरव बढ़ाया। काल का प्रवाह किसी का इंतजार नहीं करता है। 1905 में जब इसकी स्थापना की बात हुई तो उस समय 10 लाख रुपये में शुरू हो गया था। आज इसका दायरा डेढ़ सौ एकड़ के क्षेत्र में होने जा रहा है। देश में बहुत कम संस्थानों में इतनी सीटें हैं। 

कोई भी मरीज निराश होकर न जाए - सीएम योगी 
सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि व्यक्ति और संस्थान की पहचान संकट के समय होती है। चुनौती आने पर बहुत लोग मैदान छोड़ देते हैं। वह समय होता है, जब व्यक्ति को निर्णय लेना होता है। उस समय चुनौती को स्वीकार करने वाला निखरता है। वहीं भागने वाला बिखर जाता है। उन्होंने कहा कि हमें संस्थान और स्वयं के गौरव को बढ़ाना है। ध्यान रखें कि कोई भी मरीज निराश होकर न जाए। 

कोरोना के दैरान केजीएमयू ने पेश की मिसाल - योगी आदित्यनाथ 
अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि शासन ने सब कुछ दिया है। आज ही नहीं आगे के 100 सालों की कार्य योजना को देखा है। सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के दैरान में केजीएमयू ने मिसाल पेश की है।  

'बीमारी चली जाती है, लेकिन व्यवहार याद रहता है'
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मरीजों की स्क्रीनिंग कैसे करें? वर्चुअल आईसीयू, टेलीमेडिसिन कैसे कर सकते हैं? आप लोग इस पर भी सोचें। उपचार के लिए पैसे की कमी नहीं है। खराब दिनचर्या से भी मरीजों की भीड़ रही है। डॉक्टरों के लिए सबसे बड़ी पूंजी उसकी संवेदना होती है। सबके निरोग होने की कल्पना के साथ डॉक्टर का व्यवहार ठीक होना जरूरी है। बीमारी चली जाती है, लेकिन व्यवहार याद रहता है। 

सीएम योगी ने शिक्षकों को भी किया सम्मानित
बता दें कि कार्यक्रम में प्रो. माला कुमार, प्रो. आरके गर्ग, प्रो. एसके द्विवेदी, प्रो. शादाब मोहम्मद, प्रो. अमिता जैन, प्रो. उमाशंकर, प्रो. देवेश सिंह और प्रो. गोपा बनर्जी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ये सभी शिक्षक कुछ समय में रिटायर होने वाले हैं।

सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो मानिंद्र अग्रवाल व कुलपति सोनिया नित्यानंद मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!