Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Nov, 2024 03:55 PM
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को आज यानी शुक्रवार को विधानसभा में शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को आज यानी शुक्रवार को विधानसभा में शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और पदाधिकारियों को उपचुनाव के दौरान की गई कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा। सीएम योगी ने कहा कि टीम भावना और एकजुटता के साथ कार्य करने से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।
'भाजपा की जीत से विपक्ष भयभीत'
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष को अपनी रडार पर लेते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से विपक्षी दल भयभीत हो गये हैं। वो अब बस आरोप ही लगा सकते हैं। योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वस्त किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा इससे भी बड़ी जीत हासिल करेगी।
'चुनाव से पहले ही बना ली थी जीत की रणनीति'
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और नेतृत्व में एनडीए ने हरियाणा में हैट्रिक लगाई, महाराष्ट्र में भारी बहुमत हासिल किया और उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 9 में से 7 सीटों पर विजय प्राप्त की। हमने चुनाव से पहले ही सात सीटें जीतने की रणनीति बनाई थी, जिसे संगठन और कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतारकर सफल बनाया।
'कुंदरकी-कटेहरी सीट पर स्थिति और मजबूत'
योगी आदित्यनाथ ने कुंदरकी और कटेहरी विधानसभा सीट पर हुई जीत को लेकर कहा कि जहां लोग जीत की संभावना पर सवाल उठाते थे, वहां भाजपा ने न केवल जीत हासिल की बल्कि अपनी स्थिति और मजबूत की। कुंदरकी में 1.45 लाख वोटों से रिकॉर्ड तोड़ जीत इसका उदाहरण है।
'हर चुनौती को अवसर में बदलने का माद्दा रखती है बीजेपी'
मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत को लेकर कहा कि भाजपा हर चुनौती को अवसर में बदलने का माद्दा रखती है। सातों विधानसभा में मिली जीत को लेकर उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए यह जीत विपक्ष के मन में भय उत्पन्न करेगी। हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और सघन जनसंपर्क के माध्यम से सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। इससे 2027 में हमारी सफलता और बड़ी होगी।