CM योगी बोलेे- विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति एवं सुधार के हो रहे हैं प्रयास

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Feb, 2021 10:00 AM

cm yogi said  efforts are being made for progress and

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार नीति आयोग के मानको के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति और सुधार के विशेष प्रयास कर रही है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार से अपने सरकारी आवास में मुलाकात के दौरान...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार नीति आयोग के मानको के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति और सुधार के विशेष प्रयास कर रही है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार से अपने सरकारी आवास में मुलाकात के दौरान योगी ने पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वच्छता एवं पेयजल, सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग तथा कृषि क्षेत्र सहित प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि सूबे के आठ महत्वाकांक्षी जिलों को कार्ययोजना बनाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। राज्य सरकार की सुनियोजित शासन प्रणाली तथा औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के साथ-साथ 20 क्षेत्रों में विशिष्ट नीतियों के क्रियान्वयन से प्रदेश में उद्यमशीलता, नवाचार तथा ‘मेक इन यूपी' को बढ़ावा मिला है। योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जारी है और उम्मीद है कि यह परियोजना समय से पूरी होगी। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण निर्धारित लक्ष्य के अनुसार संचालित है।

गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रगति पर है। इस एक्सप्रेस-वे को मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ने की कार्यवाही का अनुरोध केन्द्र सरकार से किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। कानपुर एवं आगरा मेट्रो रेल परियोजना की कार्यवाही गतिमान है। इसी प्रकार दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण की कार्यवाही संचालित है। वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना पर कार्यवाही की जा रही है।

योगी ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन एवं सुधार के लिए संकल्पबद्ध है। छह से 14 वर्ष के बच्चों को कक्षा एक से कक्षा आठ तक नि:शुल्क शिक्षा सुलभ कराने के लिए अनेक योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ‘स्कूल चलो अभियान' से प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। शैक्षिक सत्र 2020-21 में 01 लाख 34 हजार 418 परिषदीय/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘स्कूल चलो अभियान' के तहत 01 लाख 50 हजार से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है। इसी प्रकार ‘कायाकल्प अभियान' के तहत प्रदेश के विद्यालयों और शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार परिलक्षित हुए हैं। 93,000 प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प किया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘नमामि गंगे' परियोजना के तहत सभी स्वीकृत परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। गंगा को प्रदूषण मुक्त करते हुए अविरल और निर्मल बनाने की कार्यवाही की जा रही है। ‘अर्थगंगा' के तहत योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश और गंगा जी के किनारे के क्षेत्रों में फलदार वृक्षों और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। गंगा पार्क और गंगा नर्सरी तैयार की जा रही है। नदियों को पुनर्जीवित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन साधारण के जीवन स्तर में सुधार लाये जाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में ‘ईज़ ऑफ लिविंग' का लक्ष्य प्राप्त किया जाना विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का केन्द्र बिन्दु है। हर घर जल, हर घर बिजली, हर गांव में सड़क, हर खेत को पानी, हर हाथ को काम, हर क्षेत्र में बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर डॉ राजीव कुमार ने पिछले चार वर्षों के दौरान प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में हुई उल्लेखनीय प्रगति के बारे में बताया और उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश फिर से अपनी प्रतिभा के अनुरूप आगे बढ़ेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!