Lulu Mall Controversy: CM योगी बोले- लखनऊ में खुले नए ‘मॉल’ को राजनीति का अड्डा न बनाएं

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Jul, 2022 11:00 PM

cm yogi said  don t make the new  mall  opened in lucknow the den of politics

उत्तर प्रदेश की राजधानी में लुलु मॉल विवादों का केंद्र बना हुआ है। वहीं, सोमवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में खुले एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया गया है। उसके नाम पर सड़क पर प्रदर्शन हो रहे हैं। बेवजह...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लुलु मॉल विवादों का केंद्र बना हुआ है। वहीं, सोमवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में खुले एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया गया है। उसके नाम पर सड़क पर प्रदर्शन हो रहे हैं। बेवजह बयानबाजी की जा रही है। इस मामले को लखनऊ प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए।

बता दें कि बीते रविवार को योगी ने इस मॉल का उद्घाटन किया था और इसे पिछले सोमवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। उद्घाटन के बाद मॉल के भीतर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में करीब आधा दर्जन लोग जमीन पर बैठ नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई हिंदू संगठनों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिंदू संगठन इसे लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मंडल, रेंज, जोन और जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा के सुगम व शांतिपूर्ण आयोजन, स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से हुई इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस, जनता दर्शन और सीएम हैल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के थाना, तहसील व जिला स्तर की रैंकिंग के अनुसार अधिकारियों को कार्यप्रणाली को बेहतर करने के निर्देश भी दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!