अयोध्या: रामलला के गर्भगृह का शिलान्यास, CM योगी ने की रामलला सदन की प्राण प्रतिष्ठा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Jun, 2022 11:52 AM

cm yogi honored the life of ram lalla sadan

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के गर्भगृह का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम योगी ने रामलला सदन की प्राण प्रतिष्ठा की। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने...

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह का शिलापूजन किया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर ‘‘राष्ट्र मंदिर'' और लोगों की आस्था का प्रतीक होगा। मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राम मंदिर न्यास के सदस्यों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी। आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘यह मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक होगा। यह एक राष्ट्र मंदिर होगा और इसका कार्य पूरी गति से आगे बढ़ेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘भक्तों का 500 वर्ष का तर्पण समाप्त होने जा रहा है और अब यहां मंदिर होगा।'' 

इससे पूर्व, मौर्य ने कहा, ‘‘राम मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के बाद शुरू होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद शुरू किया गया और निर्माण का पहला चरण पूर्ण हो गया है और दूसरा चरण गर्भगृह की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू होगा।'' मौर्य ने कहा, ‘‘आज राम भक्तों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस मंदिर के निर्माण का साक्षी बन रहा हूं। मुझे राम मंदिर आंदोलन का सिपाही बनने का भी मौका मिला और अब राम मंदिर का निर्माण देखकर मैं बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं।'' इससे पहले, पवित्र गर्भगृह के निर्माण को लेकर बड़ी संख्या में भक्तों के बीच उत्साह देखा गया।

गर्भगृह का निर्माण कार्य बुधवार से प्रारंभ होने के बीच यहां उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है। इसी तरह का उत्साह अयोध्या के अन्य मठों एवं मंदिरों में भी दिखाई दिया और अयोध्या नगर के द्वार से लेकर नगर के भीतर मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और दीपों से सजाया गया। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इस क्षण को लेकर पूरे देश में उत्साह का वातावरण है। उन्होंने कहा, ‘‘जब से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से भक्त भव्य मंदिर के दर्शन की उम्मीद लगाए हैं। अब वे कुछ ही दिनों में मंदिर के भव्य निर्माण को देख सकेंगे।'' 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!