योगी सरकार का दावा- यूपी में मांग के अनुरूप हुई ऑक्सीजन आपूर्ति

Edited By Umakant yadav,Updated: 13 May, 2021 10:43 PM

cm yogi government claims oxygen supply in line with demand in up

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने दावा किया है कि उसने ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में फर्क खत्म कर दिया है और अब जितनी मांग है, उससे ज्यादा ऑक्सीजन उठाई जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मार्च/अप्रैल में कोरोना की आयी दूसरी लहर की...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने दावा किया है कि उसने ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में फर्क खत्म कर दिया है और अब जितनी मांग है, उससे ज्यादा ऑक्सीजन उठाई जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मार्च/अप्रैल में कोरोना की आयी दूसरी लहर की संक्रमण दर पहले की तुलना में 30 से 50 गुना संक्रामक थी। इसी अनुपात में ऑक्सीजन की चौतरफा मांग भी निकली। मांग में अभूतपूर्व वृद्धि के नाते ऑक्सीजन की कमी को लेकर यूपी समेत देश के अधिकांश राज्यों को परेशान होना पड़ा। ऑक्सीजन की इस कमी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूर करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने जो योजना तैयार की कि उसके चलते आज यूपी में ऑक्सीजन की कहीं कोई कमी नहीं है।       

उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में होम आइसोलेशन में 3471 कोरोना संक्रमितों को 26.44 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। श्री योगी की देखरेख में चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर टीम -9 के अफसरों की टीम के जुनून के चलते प्रदेश में ना सिफर् ऑक्सीजन की कमी खत्म हुई है बल्कि अब ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिसके चलते यूपी में कभी भी किसी अस्पताल को ऑक्सीजन की कमी होने ही नहीं पायेगी।      

इस बारे चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जाना कि ऑक्सीजन की कमी क्यों हो रही है और इसे कैसे दूर करने के लिए क्या -क्या किया जाए। इस पर उन्हें बताया गया कि मेडिकल ऑक्सीजन विश्व स्वास्थ्य संगठन की आवश्यक दवाओं की सूची में शामिल है। कोरोना वायरस मरीजों के फेफड़ों को क्षति पहुंचाता है, जिससे बॉडी में ऑक्सीजन लेवल गिर जाता है। तब जान बचाने के लिए पेशेंट को ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ती है।       

कोरोना की दूसरी लहर में मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बहुत ज्यादा बढ़ी है और खपत भी। लेकिन आपूर्ति में बाधा से कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है। ऑक्सीजन के वितरण की व्यवस्था की कमी इसकी कमी का सबसे प्रमुख कारण है। यह जानने के बाद मुख्यमंत्री ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है। इसके लिए बजट भी सरकार ने जारी कर दिया है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और निजी क्षेत्र द्वारा प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही भी शुरू की गई है। विभिन्न पीएसयू भी अपने स्तर पर प्लांट स्थापित करा रही हैं। इसके साथ ही गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग और आबकारी विभाग द्वारा ऑक्सीजन जनरेशन की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!