CM योगी ने आनंदीबेन पटेल के 79वें जन्मदिन पर दी बधाई, भेंट की भगवान गणेश की प्रतिमा

Edited By Umakant yadav,Updated: 21 Nov, 2020 02:22 PM

cm yogi congratulates anandiben patel on her 79th birthday

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। योगी सुबह राजभवन गए और पटेल को 79वें जन्मदिन की बधाई देते हुये उन्हें भगवान गणेश...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। योगी सुबह राजभवन गए और पटेल को 79वें जन्मदिन की बधाई देते हुये उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा राजभवन में रहे और इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से बातचीत की।

PunjabKesari
इससे पहले योगी ने ट्वीट किया ‘‘ गुजरात की प्रथम महिला मुख्यमंत्री एवं शुचिता, कर्मठता व संवेदनशीलता की प्रतिमूर्ति, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आदरणीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी को उनके जन्मदिन की हृदयतल से शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।''      

गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने पिछले साल 29 जुलाई को यूपी में राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था। पटेल इससे पहले मध्यप्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं। आयरन लेडी के खिताब से नवाजी जा चुकी आनंदीबेन पटेल का जन्म मेहसाणा के विजापुर तालुका के खरोद गांव में 21 नवम्बर 1941 को एक पाटीदार परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम आनंदी बेन जेठाभाई पटेल है। उनके पिता जेठाभाई पटेल एक गांधीवादी नेता थे। उन्हें कई बार लोगों ने गांव से निकाल दिया था, क्योंकि वह ऊंच-नीच और जातीय भेदभाव को मिटाने की बात करते थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!