बीमार किसान की मदद के लिए आगे आए CM योगी, दी 2 लाख की आर्थिक मदद

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jun, 2020 01:29 PM

cm yogi came forward to help ailing farmer given 2 lakh financial aid

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने के साथ-साथ उनके भरण- पोषण की व्यवस्था कर रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने के साथ-साथ उनके भरण- पोषण की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं गरीब मजदूरों की आर्थिक मदद भी कर रहे है। सीएम ने मंगलवार को निगोहां के एक गरीब किसान रामसेवक को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की।  प्रशासन ने इसके पहले से ही रामसेवक को भरण- पोषण और भत्ता मुहैया करा रहा है। आर्थिक मदद पा कर किसान ने सीएम को धन्यवाद दिया।

बता दें कि  निगोहां के भगवानपुर निवासी रामसेवक का सरदार पटेल डेंटल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी दो बेटियां आशा (14 साल) और शालिनी (12 साल) रिक्शा ट्रॉली से हर चौथे दिन उनको अस्पताल ले जाया करती थीं। लेकिन प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तो तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई। अब रामसेवक को हर चौथे दिन एम्बुलेंस अस्पताल लेकर जाती है। वहीं रामसेवक अब आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इनका इलाज किया  जा रहा है।

मोहनलालगंज एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामसेवक के बीमार होने की वजह से परिवार को भरण- पोषण करना मुश्किल हो गया था। ऐसे में सीएम ने दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की है। और दोनों बेटियों की पढ़ाई, लिखाई के साथ ही उनके भरण पोषण की भी व्यवस्था कर दी है। उन्होंने खुद किसान के घर जाकर मास्क और 5 हजार का चेक दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!