गोरखपुर: CM योगी सहित सभी प्रत्याशियों ने डाला वोट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Mar, 2018 01:09 PM

cm yogi and all nominees vote

उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो चुका है। मतदान करने वाले मतदाताओं की भीड़ सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर लगी हुई। वहीं इस बीच कहीं जगह ईवीएम खराब होने की खबरें आई। जिसके चलते खराब ईवीएम मतदान में रोड़ा बनी।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो चुका है। मतदान करने वाले मतदाताओं की भीड़ सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर लगी हुई। वहीं इस बीच कहीं जगह ईवीएम खराब होने की खबरें आई। जिसके चलते खराब ईवीएम मतदान में रोड़ा बनी। यूपी के सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर मतदान केंद्र पर वोट डाला। वहीं मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई नेताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया।

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल, सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद और कांग्रेस प्रत्याशी सुरहिता करीम ने भी मतदान किया। गौरतलब है कि गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधान सभाएं हैं। इसमें गोरखपुर सदर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवां, पिपराइच और कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 1949000 मतदाता हैं। जिसमें 877000 महिला मतदाता हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराएं जा रहे हैं। मतदान को लेकर प्रशासन ने खासा इंतजाम किए हैं।

प्रशासन ने किए यह इंतजाम-
-
मतदान केंद्र से 200 मीटर के दायरे कर ही वाहन लाने की इजाजत
-प्रत्याशी को एक-एक वाहन लेकर चलने की अनुमति
-प्रत्येक वाहन में चालक के अलावा सिर्फ 4 लोगों को ही चलने की अनुमति
-दिव्यांग कर्मचारियों के लिए व्हील चेयर की सुविधा
-व्हील चेयर के साथ एक कर्मचारी की तैनाती
-मतदान केंद्रों की ड्रोन से निगरानी
-अर्धसैनिक बलों के साथ पीएसी के जवान तैनात
-100 मीटर के दायरे में फोन प्रतिबंधित

इसके साथ ही 14 इंस्पेक्टर, 313 सब इंस्पेक्टर, 250 एसआईयूटी, 266 मुख्य आरक्षी, 2600 सिपाही, 5600 होमगार्ड, 33 अर्धसैनिक बल और 10 सीओ की तैनाती की गई है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!