विपक्ष पर भड़के CM योगी, कहा- उनके गुर्गों पर चल रहा सरकार का बुल्डोजर तो उन्हें छटपटाहट हो रही

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 10 Jan, 2021 05:42 PM

cm yogi agitated against opposition governments bulldozer is running on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में भय,आतंक फैलाने वालों की कोई जगह नहीं है और आज अपराधी ,माफिया गले मे तख्ती लटका कर माफी मांग

फरुर्खाबाद:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में भय,आतंक फैलाने वालों की कोई जगह नहीं है और आज अपराधी ,माफिया गले मे तख्ती लटका कर माफी मांग रहे हैं। आरोग्य मेला के उद्घाटन के मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में भय,आतंक फैलाने वालों की कोई जगह नहीं है। ये वही प्रदेश है जिसमें बेटी बहनें भयभीत रहती थीं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने प्रदेश में भय आतंक फैलाया था, आज वही अपराधी ,माफिया गले मे तख्ती लटका कर माफी मांग रहे हैं। उनके रहनुमाओं को अब परेशानी हो रही है,उन्हें बुरा लग रहा है,उनमें छटपटाहट हो रही है,क्योंकि उनके गुर्गों पर सरकार का बुल्डोजर चल रहा है।       

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी है। ये देश,प्रदेश के लिए प्रसन्नता का अवसर है। वह वैज्ञानिकों का और प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद देते है। आरोग्य मेला बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं के लाभ देने के लिए आयोजित हो रहा है, कई बार शासन द्वारा योजनाएं लोगों को जानकारी न होने की वजह से लाभ नही मिल पाता। योगी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सामान्य बीमारियों के लिए जांच और इलाज करेंगे साथ ही शासन के आयुष्मान काडर् योजना की भी जानकारी देंगे जिन बीमारियों का इलाज नहीं हो सकता उसे हायर सेंटर भी भेजेंगे। 

उन्होंने कहा कि जनता साढ़े तीन सालों में बदलाव देख रही है। पहले दिल्ली से भेजा पैसा बीच मे ही बंदरबांट हो जाता था,लेकिन अब पीएम मोदी ने ऐसी व्यवस्था कर दी कि दिल्ली का पैसा सीधे गरीब के खाते में जाता है। योगी ने कहा ‘‘ अभी मैं यहां आ रहा था,तो शौचालय बने देखे ये अरोग्यता के साथ नारी गरिमा का भी पहचान है। अब आपने देखा होगा कि .गांवों में एक सामुदायिक शौचालय निर्माण हो रहा, इसके साथ ही गांव की एक महिला को छह हजार रुपये मासिक पर इसकी जिम्मेदारी भी दी जा रही है।''

उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के अंदर नौकरियां निकलती थीं, और फरुर्खाबाद का नौजवान देखता रह जाता था लेकिन अब ऐसा नही है। प्रदेश के अंदर हमारी योजना कुछ समय मे चार लाख नौकरियों को देने का लक्ष्य है। किसी के साथ कोई भेदभाव नही है क्योंकि हमने प्रदेश के 24 करोड़ लोगों को परिवार माना है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!