CM की चेतावनी हुई सच: उपद्रवी पर 1 लाख 72 हजार जुर्माना, दुकान पर जड़ा ताला

Edited By Ajay kumar,Updated: 21 Dec, 2019 03:29 PM

cm s warning is true 1 lakh 72 thousand fine on nuisance lock in store

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वीरवार को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया। 2 बस, 2 पुलिस चौकी समेत कई गाडिय़ों को फूंक दिया गया।

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वीरवार को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया। 2 बस, 2 पुलिस चौकी समेत कई गाडिय़ों को फूंक दिया गया। इस हिंसा में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं लखनऊ में 16 और संभल में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसक प्रर्दशन में लखनऊ पुलिस के पीआरओ और एसपी को चोटें आई हैं। सिर्फ लखनऊ में 218 लाेग गिरफ्तार हुए हैं जबकि 3500 लाेगाें पर मामले दर्ज किए गए हैं। 

PunjabKesari
उपद्रवियों से इसकी वसूली करेंगे-CM
हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, इन्ही उपद्रवियों से इसकी वसूली करेंगे। इनकी संपत्ति को नीलाम करके वसूली करेंगे।’
PunjabKesari
उपद्रवी की दुकान पर पुलिस ने जड़ा ताला 
मुख्यमंत्री की चेतावनी सच साबित हाेने लगी है। डालीगंज में एक उपद्रवी को एक सप्ताह के भीतर 1 लाख 72 हजार रुपये सरकारी खजाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार ने उपद्रवी के कपड़े की दुकान पर ताला जड़ दिया है। इतना ही नहीं पैसा जमा न करने पर दुकान की नीलामी होगी की चेतावनी भी दी है। 
 

लखनऊ पुलिस ने जारी की इन उपद्रवियाें की तस्वीरें-
PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!