अब यूपी निकाय चुनाव में भी मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टियों में लुभावने नारों की लगी होड़

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Mar, 2023 08:46 PM

civic elections there was a competition between the parties for catchy slogans

साल 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय निकाय के चुनावों में राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने वाले नारे देने शुरू कर दिए। है। इसमें बाजी आप पार्टी ने मारी है। हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ सपा कांग्रेस आप पार्टी के इस वादे का कोई तोड़...

लखनऊ: साल 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद अब स्थानीय निकाय के चुनावों में राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने वाले नारे देने शुरू कर दिए। है। इसमें बाजी आप पार्टी ने मारी है। हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ सपा कांग्रेस आप पार्टी के इस वादे का कोई तोड़ निकालती हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उप्र. निकाय चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि आप जिन-जिन नगर-निगमों, नगर- पालिकाओं में जीतेगी वहां हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव में भी लगी थी लुभावने नारों की होड़
गौरतलब है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी इस तरह के लुभावने नारों की होड़ लगी थी। उस समय भी आप पार्टी ने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लुभावने वादे करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने प्रदेश में सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को नौकरी, 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का जनता से वादा किया है। साथ ही साइकिल से चलने वालों की हादसे में मौत होने पर समाजवादी पार्टी की सरकार उनके परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का वादा किया।

PunjabKesari

कांग्रेस ने स्मार्ट फोन और स्कूटी देने का चला था दांव
वहीं कांग्रेस ने स्मार्ट फोन और स्कूटी देने का दांव चला था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इंटर पास छात्राओं को स्मार्ट फोन और ब्रेस्ट छात्राओं को स्कूटी देने की बात कही थी।

PunjabKesari

भाजपा सरकार ने मोबाइल- टैबलेट देने का किया वादा
भाजपा सरकार ने 60 हजार स्कूली बच्चों को मोबाइल और 40 हजार बच्चों को टैबलेट देकर बेहतर शिक्षा देने का वादा किया था। इस तरह उन दिनों सभी पार्टियां किसी न किसी तरह युवाओं को लुभाने में जुटी हुई थीं। बावजूद इसके प्रदेश की जनता इन लुभावने नारों के फेर में नहीं फंसी। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में कामयाब हुई।

PunjabKesari

आप पार्टी के झांसे में नहीं आएगी जनता
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने प्रदेश की जनता आप पार्टी के 'नारे के झांसे में नहीं आएगी। आप पार्टी ने वादे तो पिछले विधानसभा चुनाव में भी किए थे। उनका एक भी प्रत्याशी नहीं जीता। सबकी जमानत जब्त हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!