फर्जी पासपोर्ट बनवाने के प्रकरण में फरार चल रहा अभियुक्त चांद बाबू लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Edited By Ruby,Updated: 02 Jun, 2019 05:06 PM

chand babu arrested from lucknow airport

लखनऊ: फर्जी पासपोर्ट मामले में एक दशक से वांछित अभियुक्त चांद बाबू को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा से गिरफ्तार कर लिया गया।        आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि चांद बाबू को शनिवार देर रात...

लखनऊ: फर्जी पासपोर्ट मामले में एक दशक से वांछित अभियुक्त चांद बाबू को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा से गिरफ्तार कर लिया गया।        आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि चांद बाबू को शनिवार देर रात लखनऊ हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। एटीएस के अनुरोध पर आईबी ने अभियुक्त के खिलाफ लुक आउट सकुर्लर जारी किया गया था। उसने फर्जी पता दर्शा कर पासपोर्ट बनवाया था।       

उन्होंने बताया कि बाराबंकी के रामसनेही घाट क्षेत्र का निवासी चांद बाबू के खिलाफ 25 नवम्बर 2009 को मामला पंजीकृत किया गया था। उसने कैसरबाग लखनऊ के फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाया था। एटीएस ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से इसका पासपोर्ट निरस्त कराने के लिए लिखा गया था।

चांद बाबू की गिरफ्तारी के लिए 13 जून 2018 को लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से फर्जी पासपोर्ट बनवाने में मददगार का नाम पूछा जाएगा। इसके अलावा फर्जी पासपोर्ट से उसने कहां की यात्रा की और इसका मकसद क्या था। यह सब जानकारी की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!